दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
गोला गोकर्णनाथ खीरी। स्वामी विवेकानंद सेवा संस्थान गोला शाखा के द्वारा वृद्धजन सम्मान समारोह स्थानीय सरस्वती विद्या निकेतन के सभागार में आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि गोला विधानसभा के विधायक अमन अरविंद गिरी विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू एवं अध्यक्ष द्वारका प्रसाद रस्तोगी ने मां शारदे भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्रों पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पण करके दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर तहसील शिक्षा निकेतन की बहनों ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। नगर से आए हुए 21 वृद्धि जनों को उनके पारिवारिक सदस्यों के सम्मुख अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह सम्मान पत्र देकर एवं माला पहनकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रवासी अतिथि मंडल संरक्षक राजेंद्र अग्रवाल एवं मंडल अध्यक्ष विनोद गुप्ता, महाप्रबंधक बनवारी लाल जायसवाल, प्रबंध निदेशक अरविंद जायसवाल, जिला संरक्षक के जी त्रिवेदी, कार्यक्रम संरक्षक ओमप्रकाश गुप्ता, प्रेमचंद जायसवाल विशेष आमंत्रित अतिथि सत्य प्रकाश अग्रवाल, केशव अग्रवाल मुख्य वक्ता पतिराखन लाल वर्मा, भाजपा नगर अध्यक्ष शत्रुघ्न मिश्रा सहित नगर के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय महाप्रबंधक बनवारी लाल जायसवाल ने 39 वर्षों से कार्यरत संस्था के कार्यों एवं उसके उद्देश्यों के विषय में विस्तार से बताया। मुख्य वक्ता ने स्वामी विवेकानंद के शिकागो सम्मेलन की भाषण की विस्तृत चर्चा की। विधायक अमन गिरी ने वृद्ध जन सम्मान की भूरि भूरि प्रशंसा की और बताया कि ऐसे कार्यक्रमों के द्वारा वृद्धि जनों के आशीष प्राप्त होना भगवान के आशीष के समान है।
विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने समारोह की सराहना करते हुए कहा कि आगे भी ऐसे कार्यक्रम होते रहना चाहिए, जिससे हमें बुजुर्गों का आशीर्वाद सदैव मिलता रहे। कार्यक्रम का संचालन संगठन मंत्री अनुज खरे ने किया। पश्चात सभी अतिथियों ने वृद्धि जनों को सम्मानित किया और गोला कार्यकारिणी के उपस्थित सदस्यों को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अंत में अध्यक्ष ने आभार प्रदर्शन एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X