आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु जिला लखीमपुर खीरी पूरी तरीक़े से कटिबद्ध है। ज़िला रैली से लेकर स्कूल रैली एवं डोर टू डोर कैम्पेन के साथ ही हर एक वोटर पर नज़र बना रखी है , कि आने वाली 13 मई को हर वोटर वोट करे । महिला एवम पुरुष मतदाताओं को जागरूक करने के साथ साथ थर्ड जेंडर/ट्रांसज़ेंडर मतदाताओं से भी निरंतर मुलाकात करके उनको भी जागरूक किया जा रहा है।
इलेक्शन आइकॉन एस पी सिंह ने तहसील गोला के ब्लाक बिजुआ के कस्बा बिजुआ में जूली, नैना, नगीना और रेशमा से मिले और बैठकर मतदान के विषय में चर्चा की। बता दें 13 मई को जनपद में मतदान है जिसमे सबकी प्रतिभागिता के बारे में बताया। एस पी सिंह ने जिला अधिकारी खीरी/जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के बारे में सबको बैठकर बताया । साथ ही स्वीप कार्यक्रम पर चर्चा की। सहायक जिला स्वीप नोडल प्राचार्य/उप शिक्षा निदेशक बृजभूषण चौधरी के निर्देशन में स्वीप आइकॉन ट्रांस जेंडर मतदाताओं से मिलने पहुंचे थे और सभी को मतदाता जागरूकता के विषय में बताने के उद्देश्य से पहुंचे थे।
अंतर्राष्ट्रीय ट्रांस जेंडर विजिबिलिटी दिवस 31 मार्च को मनाया जाता है उसी के क्रम में निर्वाचन कार्यालय उत्तर प्रदेश एवम जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय लखीमपुर खीरी के आदेश के क्रम में 10 अप्रैल से 16 अप्रैल तक थर्ड जेंडर/ ट्रांस जेंडर मतदाताओं की सहभागिता हेतु मतदाता शिक्षा एवम मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं । एस पी सिंह ने बताया जनपद के समस्त ट्रांस जेंडर मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु सभी को अपने मताधिकार के महत्व के बारे में बताना बहुत महत्वपूर्ण है।
एसपी सिंह ने संवाददाता विकास वर्मा से बातचीत में बताया कि हर किसी का वोट लोकतंत्र के पर्व में महत्वपूर्ण है , यह हमारे लोकतंत्र को और सुदृढ़ करेगा । जिला लखीमपुर खीरी का मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सहयोग करेगा और समाज को प्रेरणा देने का कार्य करेगा ।
मतदाता जागरूकता बाइक देखकर खुश हो गई किन्नर जूली
किन्नर जूली एस पी सिंह की मतदाता जागरूकता बाइक देखकर अत्यंत प्रसन्न हो गई । बोली , “सर मैं आपकी बाइक के साथ एक फोटो जरूर खिंचाऊंगी” । किन्नर जूली पढ़ी लिखी हैं उन्होंने बाइक देखते ही बाइक पर लिखा संदेश देखकर बाइक की सराहना करते हुए कहा , “ये बाइक स्वयं अपने आप में एक मतदाता जागरूकता संदेश है , जिधर से निकल जाय उधर ही लोग जान जायेंगे कि वोट देना बहुत जरूरी है । उन्होंने जनपद वासियों को वीडियो संदेश के माध्यम से संदेश देते हुए कहा , हम सब 13 मई के लिए तैयार हैं , क्या आप तैयार हैं ? साथ ही इन सबके गुरु रेशमा ने बताया हम सबको बताएंगे की 13 मई को वोट देने जाना है ।
रेशमा ने कहा जहां बधाई लेने जाएंगे वहां देंगे मतदाता जागरूकता संदेश!
गुरु रेशमा ने एस पी सिंह से कहा हम लोग रोज क्षेत्र में बधाई लेने जाते हैं । उनके क्षेत्र में लगभग 14 गांव आते हैं , हम सभी लोग उन सब गांवों में घर घर जाकर मतदाता संदेश देंगे । जहां बधाई लेने जाएंगे वहां मतदाताओं को समझाएंगे कि आने वाली 13 मई को अपने बूथ पर जाकर वोट जरूर करें।