मोहम्मदी खीरी। गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि के पहले दिन श्री रामलीला मेले के स्थापना दिवस पर सन्दीप महरोत्रा व कई सभासदों व अन्य भक्तो के साथ मोहल्ला बुर्ज खुर्द शंकरजी के मंदिर के पास एकत्र होकर बैण्ड बाजे के साथ आगे आगे गरबा नृत्य पीछे बैण्ड बाजे शंकरजी वशिष्टजी नारदजी रावण का रथ फिर पालिका अध्यक्ष सन्दीप महरोत्रा के साथ अधिशाषी अधिकारी गुँजन गुप्ता सभी सभासद व अतुल रस्तोगी, प्रदीप वर्मा, संजीव महरोत्रा, शिवम राठौर, मनोज गुप्ता, रमकांत द्विवेदी, इंद्रजीत सिंह सहित तमाम लोग पीछे पीछे नगर भृमण करते हुए रामलीला मैदान पहुंचे।
नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सन्दीप महरोत्रा उर्फ कन्हैया ने अधिशाषी अधिकारी गुँजन गुप्ता के साथ फीता काटकर उद्घाटन किया उन्होंने ने बताया कि
प्रारम्भ में कल शाम को श्री शंकर जी की बारात निकलेगी जिसकी तैयारियां जोरो पर है। श्री रामलीला मेला में दुकानें सजी। सभी कार्यक्रम नगर पालिका के माध्यम से हो रहे है श्री रामलीला ,20 अक्टूबर को श्री रामचंद्र जी की बारात, 29 अक्टूबर को होगा रावण वध होगा।