दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
गोला गोकर्णनाथ खीरी। 26 अक्टूबर की रात्रि लगभग साढ़े आठ बजे अपने गांव महेशपुर से वर्तमान निवास गोला को मोटरसाइकिल से आ रहे सेना की ईएमई बटालियन से सेवानिवृत्त हवलदार संजय कुमार (आयु 40 वर्ष) पुत्र राम सिंह को किसी अज्ञात वाहन की टक्कर ने हताहत कर दिया जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
बता दे कि हवलदार स्व० संजय कुमार (से नि) वर्ष 2020 में सेना में 17 वर्ष 6 माह की सेवा देकर 31 जनवरी 2020 को सेवानिवृत्त होकर वापस आए थे और गोला में निजी निवास निकट मोहम्मदी – खुटार मार्ग नया बाई पास पर रह रहे थे। उनके पीछे वह पत्नी के साथ एक 8 वर्ष और एक 2 वर्ष के पुत्र को छोड़ गए हैं। मृतक के सैनिक मित्र गोला निवासी रामसेवक वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतेष्ठि स्थल पर मृतक सैनिक के सम्मान के लिए भारतीय सेना के शाहजहांपुर मिलिट्री स्टेशन की 2 कुमाऊं रेजिमेंट से टुकड़ी आई ऐसा जिले में प्रथम बार हुआ है।
जिसका श्रेय पूर्व सैनिक संगठन इंडियन वेटरंस आर्गेनाइजेशन के शाहजहांपुर के जिला अध्यक्ष हवलदार सत्यवीर (से नि) को जाता है। टुकड़ी को लेकर वह स्वयं ही सेना की एंबुलेंस से मृतक पूर्व सैनिक के गांव महेशपुर पहुंचे तथा अंत्येष्टि में संगठन के जिला अध्यक्ष सार्जेंट सौरभ श्याम त्रिपाठी (से नि), जिला महासचिव हव० सुधीर गिरी (से नि), बांकेगंज ब्लॉक कोषाध्यक्ष सि० जयदेव हलधर (से नि) के साथ पूर्व सैनिक सदस्य हव० सुभाष, हव० राकेश, सि० आदर्श कुमार, हव० चंद्र मोहन, हव० हैदर शाह, हव० अजय भानु अवस्थी तथा नायक राम सेवक वर्मा ( आर्मी मेडिकल कोर) के साथ उपस्थित रहे।
इसके अतरिक्त गोला के एक पूर्व सैनिक संगठन से भी पांच वरिष्ठ पूर्व सैनिक सम्मिलित हुए। सभी ने उनके पिता एवं परिवार को सांत्वना दी तथा पत्रिक कार्यवाही के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन भी दिया।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X