लखीमपुर: किसानों ने सचिव पर खाद की कालाबाजारी और किसानों को परेशान करने का लगाया आरोप

मैलानी खीरी: सहकारी समिति (बी-पैक्स) के गोदाम पर बुधवार की सुबह डीoएo पीo खाद वितरण के समय किसानों से केंद्र सचिव की तीखी नोंकझोंक हुई। किसानों ने सचिव पर खाद की कालाबाजारी एवं किसानों को परेशान करने का आरोप लगाया। बता दें कि सहकारी समिति के गोदाम पर बुधवार की सुबह डीo एo पीo खाद के लिए किसान केंद्र पर पहुंचे। थोड़ी देर बाद किसानों और केंद्र सचिव में तीखी नोंकझोंक शुरू हो गयी।किसानों ने बताया कि आज सुबह एक ट्रक डीoएoपीo 550 बोरी(27.5 मैo टन) सहकारी सीमित मैलानी पर आया ।सचिव पवनेश कुमार और उनके सहकर्मी गुबरे अली ने मिलीभगत के चलते नियम विरुद्ध 550 बोरी (27.5 मै0 टन ) खाद बिना सत्यापन के बिक्री कर दी ।

उक्त घटना का शोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर जिला कृषि अधिकारी अरविंद कुमार चौधरी ने तत्काल संज्ञान लेकर सहायक विकास अधिकारी(कृषि),सहायक विकास (सहकारिता) तथा अपर जिला सहकारिता अधिकारी की टीम गठित कर जाँच के लिए भेजा ।जब टीम के आने की सूचना समिति के सचिव और लिपिक को हुई तो दोनों कर्मचारी पीo ओo एसo मशीन लेकर फरार हो गए और फोन भी स्विच ऑफ कर लिया ।

टीम अपराह्न 1:30 बजे समिति पर पहुँची तो मौके पर मौजूद किसानों ने बताया की सचिव ने ट्रक से सीधे ट्रैक्टर ट्रालियों पर भारी मात्रा में डीoएoपीo खाद लदवाकर अन्यत्र स्थानों पर भेज दिया ।जबकि समिति पर आए छोटे किसानों को खाद देने के लिए स्पष्ट मना कर दिया गया जिसको लेकर किसानों और सचिव व लिपिक से काफी नोकझोंक हुई ।जाँच टीम शाम 6 बजे तक समिति पर मौजूद रही लेकिन सचिव और लिपिक समिति से नदारद रहे ।जिसकी सूचना जाँच टीम के द्वारा जिला कृषि अधिकारी को दे दी गई ।

*बिना पीo ओo एसo मशीन में चढ़े ही बेच दी खाद*

किसानों ने समिति के सचिव और लिपिक पर आरोप लगाया है कि बुधवार की सुबह आई 550 बोरा ( 27.5 मैo टन ) खाद नियम विरुद्ध बिना पीo ओo एसo में चढ़े ही आनन फानन में चुनिंदा लोगों को बिक्री कर मौके से फरार हो गए ।जिले से आए जाँच टीम के अधिकारी देर शाम तक सहकारी समिति पर इंतजार करते रहे लेकिन ना ही सचिव पहुँचे और ना ही लिपिक ।जिसके बाद प्रशासक प्रतिनिधि सुरेन्द्र मिश्रा की मदद से समिति को बंद करवाया गया ।

*वर्जन:* 

मेरे द्वारा सहकारी सीमित/बी-पैक्स मैलानी में जाँच की गई मौके पर कल समिति पर आई 550 बोरा डीoएoपीo में से मौजूदा समय पर एक भी बोरा डीoएoपीo नहीं पाया गया है ।जाँच उपरांत दोषियों के विरुद्ध उचित कार्यवाही की जायेगी ।

जिला कृषि अधिकारी

अरविंद कुमार चौधरी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें