लखीमपुर: बुधवार को डीएपी खाद की कालाबाजारी की शिकायत की खबर पर किसान संगठन उग्र हो गया। किसानों ने दुकान के सामने ही विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया।
इसके बाद मामला जिला कृषि अधिकारी तक पहुंचा। उनके हस्तक्षेप के बाद खाद की दुकान खुलवाई गई। किसानों को खाद मिलने के पश्चात मामला ठंडा पडा। बता दें कि शहर की खुटार रोड पर कृभको खाद की दुकान है। किसानों का कहना है कि मंगलवार को डीएपी खाद की कालाबाजारी की खबर मिली।
आरोप है कि इसलिए तमाम किसानों को खाद नहीं मिल सकी। मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों को की गई। इधर दुकान संचालक ने बुधवार को दुकान ही नहीं खोली। खाद लेने के लिए तमाम किसान एकत्र थे। इसकी सूचना भारतीय किसान यूनियन अमन संधू के राष्ट्रीय अध्यक्ष को मिली तो वह अपने साथियों के साथ दुकान पर पहुंचे, धरना शुरू कर दिया। जिसकी सूचना पाते ही जिला कृषि अधिकारी ने दुकान खुलवाकर किसानों को खाद दिलवाई।