लखीमपुर खीरी। पलिया निघासन रोड पर हाइडिल कालोनी के पीछे साईं मंदिर जाने वाली रोड पर स्थित एक फर्नीचर की दुकान में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। जब तक अग्निशमन कर्मचारी पहुंचे कि तब-तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। अग्निकांड में लाखों रुपए के नुकसान की बात बताई जा रही है। हाइडिल कालोनी के पीछे साईं मंदिर जाने वाली रोड पर राजेंद्र कुमार गुप्ता की फर्नीचर की दुकान स्थित है। दुकान के आसपास में आबादी नहीं है। मंगलवार की देर शाम फर्नीचर की दुकान में अचानक आग लग गई।
फर्नीचर का सामान जलकर राख
आसपास आबादी ना होने के चलते आग लगने की जानकारी लोगों को काफी देर बाद लगी मिली। बता दें कि अग्निकांड की सूचना ग्रामीणों ने कोतवाली पुलिस सहित अग्निशमन कर्मचारियों को दी। सूचना मिलते ही पुलिस व अग्निशमन के कर्मचारी मौके पर जा पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। घंटों के प्रयास के बाद दुकान में लगी आग पर काबू पाया जा सका। बताया जाता है कि अग्निकांड में लाखों रुपए के फर्नीचर का सामान जलकर राख हो गया।
वहीं लोगों के अनुसार दुकान स्वामी की तबीयत खराब होने के चलते वह कहीं बाहर हॉस्पिटल में भर्ती हैं जिसकी वजह से दुकान कुछ दिनों से बंद चल रही थी। हादसे के समय दुकान में कोई भी मौजूद नहीं था, प्राप्त जानकारी के अनुसार दुकान में बिजली का कनेक्शन भी नहीं है उसके बाद आग कैसे लगी यह लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है जबकि सुबह दुकान के पीछे वाले खेत से 2 सिलेंडर व एक इनवर्टर भी पड़ा मिला है जोकि हादसे को शक के दायरे में खड़ा करता है।