
पार्टी रवानगी के दौरान कार्मिकों को मिलेगी आवंटित बूथ की जानकारी।
लखीमपुर खीरी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के चतुर्थ चरण में जनपद खीरी में 23 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए रविवार को प्रेक्षकों व जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला मजिस्ट्रेट महेंद्र बहादुर सिंह की निगरानी में एनआईसी के वीडियो कांफ्रेंसिंग हाल में मतदान कार्मिकों व माइक्रो आब्जर्वर का फाइनल रेंडमाइजेशन संपन्न हुआ। रविवार को करीब 11 बजे जिला सूचना एवं विज्ञान केंद्र (एनआईसी) के वीडियो कांफ्रेंसिंग हाल में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान कार्मिकों एवं माइक्रो आब्जर्वर का फाइनल रेंडमाइजेशन संपन्न हुआ। इस दौरान डीआईओ एनआईसी महेंद्र सिंह ने अफसरों व प्रेक्षकों को रेंडमाइजेशन प्रक्रिया की पूरी जानकारी देते हुए रेंडमाइजेशन पूरा किया। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि रविवार को माननीय भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर हुए फाइनल रेंडमाइजेशन के बाद किस कार्मिक को किस बूथ पर जाना है, इसका ऑनलाइन आवंटन एवं निर्धारण हुआ,
जिसकी जानकारी पोलिंग पार्टी रवानगी के दौरान संबंधित कार्मिक, पोलिंग पर्सन को निर्धारित काउंटर पर दी जाएगी।इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, डिप्टी डीईओ एडीएम संजय कुमार सिंह, सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए आयोग से नामित सामान्य प्रेक्षक गण, जिला विकास अधिकारी अरविंद कुमार, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी महेंद्र सिंह, बीएसए डॉ लक्ष्मीकांत पांडेय मौजूद रहे।