
लखीमपुर खीरी : जीआईसी मैदान में अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि लखीमपुर के लोग बहुत लड़े हैं। अब यहां साइकिल की जगह कोई और नहीं चलने वाला है। वैसे तो कहने को भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है, लेकिन देख लेना ये जनसमर्थन देखने के बाद इनके बूथों पर मक्खी मारने वाला भी कोई लखीमपुर में मिलने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि बाबा सीएम दो चरणों में हार गए। फिर भी नहीं मान रहे हैं। पहले चरण के बाद ही गर्मी निकालने वालों के कार्यकर्ता ठंडे हो गए। इस बार सुन्न पड़ जाएंगे। गर्मी निकालने वालों की जनता भाप निकाल देगी। मंत्री के बेटे ने किसानों को जीप से कुचला है। तेजिंदर विर्क का शांतिपूर्ण आंदोलन था। यह घटना आजाद भारत में जलियांवाला बाग की घटना याद दिला रही है। अब जनता की अदालत में इन्हें जमानत नहीं मिली है। भाजपा की जमानत जब्त होने वाली है। आगे कहा कि हमारी सरकार में बिना भेदभाव के भर्ती होंगी व बीटीसी , बीएड , टीईटी पास सभी को रोजगार मिलेगा। हमारी सरकार में किसानों को धरने पर नहीं बैठना पड़ेगा। 15 दिन में गन्ने का भुगतान कराएंगे। वहीं 300 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी।
सिंचाई के लिए फ्री बिजली देंगे। सपा ने यहां एग्रीकलचर कॉलेज बनाया था। आने वाले समय में मंडियों को बेहतर करेंगे। जिससे किसानों की फसलों की एमएसपी पर खरीद हो जाए। गन्ना किसानों का अभी भी बकाया भुगतान नहीं हुआ है। हम कह कर जा रहे हैं कि आपके गन्ने के भुगतान के लिए अलग से बजट बना रहे हैं। ताकि आपको कभी धरना देने की जरूरत ना पड़े।