निघासन/लखीमपुर । खीरी के निघासन इलाके के सिंगाही रोड पर स्थित क्रेसर में चीनी के गोदाम में चीनी की बोरी की रैक फटने से चार मजदूर दब गए, आनन फानन में सभी को निघासन स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद एक मजदूर को मृत घोषित कर दिया, वही सभी घायल मजदूरों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। आपको बताते चलें कि निघासन इलाके के सिंगाही थाना क्षेत्र के अयोध्या पुरवा गांव में स्थित क्रेशर पर चीनी के गोदाम से चीनी लोड कर रहे मजदूरों की चीनी की बोरियों का चट्टा फट जाने से वहां पर काम कर रहे चार मजदूर बोरियों के नीचे दब गए।
वहीं आनन फानन में वहां पर मौजूद अन्य लोगों की सहायता से बोरियों को हटाकर दबे हुए मजदूरों को बाहर निकाल कर निघासन स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों परीक्षण के उपरांत एक मजदूर को मृत घोषित कर दिया, वहीं शेष सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं मौके पर पहुंची निघासन कोतवाली पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई।
शव की शिनाख्त सिंगाही थाना क्षेत्र के निबौरिया गांव निवासी सुनील कुमार 27 वर्ष पुत्र रामकुमार के रूप में हुई जिनकी शादी एक वर्ष पूर्व ही हुई थी, सूचना पाकर मृतक के घर में कोहराम मच गया, परिजन रोते बिलखते निघासन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे.=मौके पर मौजूद निघासन कोतवाली पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।