दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
मितौली-खीरी। सीएचसी मितौली में रजिस्टर्ड क्षयरोग के मरीजों को वितरित की गई पोषण पोटली, धौरहरा सांसद के प्रयास से गेल इंडिया लिमिटेड की सीएसआर योजना के अंतर्गत टीबी के सैकड़ों रोगियों को वितरित की गई पोषण किट। धौरहरा सांसद व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा सह प्रभारी उत्तराखंड रेखा अरुण वर्मा ने अपने प्रयास से प्रधानमंत्री का सपना 2025 तक भारत को क्षय रोग से पूर्ण मुक्त कराया जाए के क्रम मे अपने लोकसभा क्षेत्र के कुछ ब्लॉकों व नगर पंचायतों को गोद लेने का निर्णय लिया।
अपने लोकसभा को क्षय रोग मुक्त बनाने का बीड़ा उठाया है।उसमें बरवर (नगर पंचायत) ईशा नगर, पसगवां,बेहजम, मोहम्मदी,धौरहरा, मितौली ब्लाक है। इन जगहों पर लगभग 2000 टीवी के मरीज चिन्हित किये जा चुके है। उनको निरोग करने के लिए भारत सरकार की कंपनी गेल
इंडिया तथा ट्रस्ट (अवसर चैरिटेबल ट्रस्ट)के साथ मिलकर पोषण किट देकर देश को 2025 तक टीबी मुक्त करने का प्रयास करेगी। मितौली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उक्त संस्था द्वारा लगाए गए कैम्प में 200 टीबी के मरीजो को निःशुल्क पोषण किट वितरित किये गए।
इस अवसर पर सीएचसी अधीक्षक डॉ देवेंद्र सिंह व जिला छय रोग अधिकारी डॉ शोएब अख्तर ने लोगों को टीबी के लक्षण व उससे बचने के उपाय बताए। इस मौके पर संस्था के सुपरवाइजर बालकृष्ण पांडे तथा भजपा युवा नेता विपुल पटेल व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X