लखीमपुर खीरी। इलेक्शन आइकॉन एस पी सिंह ने जनपद के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है, “कल छुट्टी का नहीं, जिम्मेदारी निभाने का दिन है ।” कल यानि 13 मई को अपनी जिम्मेदारी निभाएं और लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए अपने बूथ पर जाकर वोट अवश्य करें । वोट करने जैसा कुछ नहीं । लोकतंत्र के प्रति वोट देना हमारा प्रथम कर्तव्य है । 13 मई को यह शुभ दिन है । यह मौका पांच वर्षों में एक बार मिलता हैं । इस अवसर को गंवारा न करें और अपना मतदान अवश्य करें ।
पहली बार मतदान करने वाले युवाओं से की विशेष अपील।
इलेक्शन आइकॉन ने पहली बार मतदान करने जा रहे युवाओं से विशेष अपील की है। वीडियो के माध्यम से उन्होंने नए मतदाताओं से अपील की और कहा पहली बार मतदान करना किसी सुखद अनुभव से कम नहीं । अपना पहली बार मतदान करने के अनुभव के बारे में एस पी सिंह बताते हुए कहते हुए कहते हैं जब उन्होंने पहली बार मतदान किया तब लंबी लाइन में लगे रहे और जब तक उनका नंबर नहीं आया तब तक उनके दिल की धड़कन तेज चल रही थी । जब मतदान किया तब उनको बहुत अच्छा लगा ऐसा सुखद अनुभव जीवन में बहुत खास होता है । सभी पहली मतदान करने वाले युवाओं को उन्होंने हाथ जोड़ कर विनती की है और कहा है कि पहली बार मतदान करने को सुखद अनुभव जैसी अनुभूति होने के बारे में बताया । 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले सभी मतदाता वोट करने अवश्य जाएं और 13 मई को मतदान कर सुखद अनुभव की अनुभूति करें ।
डीएम के मतदाता निमंत्रण पत्रों का वितरण अनवरत जारी रखा है।*
इलेक्शन आइकॉन ने डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के मतदाता निमंत्रण पत्रों का वितरण अनवरत जारी कर रखा है । उनका कहना है 13 मई शाम तक मतदाताओं को प्रेरित करने का कार्य अनवरत जारी रखा जाएगा । मतदान प्रतिशत करने को पूरी ताकत से प्रयास में लगे रहेंगे । सभी मतदाताओं को उन्होंने 13 मई को मतदान करने की अपील की है । वे लगातार मतदाता निमंत्रण पत्र वितरित कर रहे हैं । उनका कहना है उन्हें 13 मई को उनको लखीमपुर खीरी के मतदाताओं पर पूरा विश्वास है कि सभी मतदाता मतदान अवश्य करेंगे ।
बरसात की परवाह किए बगैर 45 किमी लंबी वृहद मतदाता जागरूकता रैली निकाली।
शनिवार को उन्होंने ब्लॉक बिजुआ के शिक्षक साथियों के साथ मिलकर दाउदपुर से होते हुए भीरा तक 45 किलोमीटर लंबी बाइक कार रैली निकाली । रैली को एस पी सिंह ने लीड किया ।माइक के साथ अनाउंस करते हुए शिक्षक प्रभाकर शर्मा जी ने सभी मतदाताओं को प्रेरित किया ।
बरसात की चिंता किए बगैर वे लगातार रैली में चलते रहे । रैली का समापन भीरा में भीरा के कोतवाल एसओ पंकज त्रिपाठी जी द्वारा किया गया। रैली में खंड शिक्षा अधिकारी बिजुआ नागेंद्र चौधरी, शिक्षक अगम त्रिपाठी, वीरेंद्र शुक्ल, अभिषेक गिरि , राम मिलन मिश्र, आशीष पटेल, हरी शंकर शुक्ल, कुलभूषण त्रिवेदी, शिप्रा गुप्ता , ज्योति मिश्रा, मीना कुमारी, नीतू सिंह, कुलदीप सिंह के साथ सकड़ों शिक्षकों ने बाइक और कार से प्रतिभाग किया और 13 मई को सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की।