लखीमपुर खीरी। उचौलिया में भीषण गर्मी को देखते हुए सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में विद्यालय का समय सुबह 7:30 बजे से 12:30 बजे तक है। लेकिन उचौलिया स्थित प्रभालय कान्वेंट स्कूल की प्रधानाध्यापिका सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए 1:30 पर विद्यालय बंद करती हैं। प्रशासन का आदेश है कि पहली से लेकर आठवीं तक की कक्षाएं 25 जुलाई से सुबह 7:30 बजे से 12:30 बजे तक होगी जिसके बाद 1:30 तक अध्यापक और अध्यापिका अपने स्कूल का कार्य कर करेंगे। लेकिन यह आदेश इस विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मानने को तैयार नहीं है। जिला प्रशासन के आदेश की धज्जियां उड़ रही हैं।
समय के पश्चात बंद किया जा रहा विद्यालय
राज्य में मौसम के लगातार बदल रहे तेवर ने आमजनों की जहां परेशानी बढ़ा दी है, वहीं जिला प्रशासन और स्कूल प्रबंधनों ने छोटे-छोटे बच्चों को राहत दी है। ज्ञात हो की प्रभालया कन्वेंट स्कूल प्रबंधन इससे पहले भी कई बार जिला प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाई गई और छुट्टी होने के बावजूद कड़कड़ाती ठंड में बच्चों को स्कूल बुलाने के लिए सुर्खियों में रह चुका है। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी गंगा प्रसाद गौतम से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया है कि मैं इसकी जांच करूंगा।