लखीमपुर : भ्रष्टाचार में डूबी पसगवां विकासखंड की ग्राम पंचायत कोटरा

लखीमपुर खीरी। जनपद पसगवां ब्लॉक भ्रष्टाचार को लेकर हमेशा चर्चा में रही हैं। ताजा मामला ग्राम पंचायत कोटरा का है एक तरफ मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार को लेकर सख्त दिखाई देते हैं पर जिम्मेदार आदेशों निर्देशों की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ते हैं। भ्रष्टाचार को लेकर कई ग्रामीणों द्वारा कई बार शिकायतें की गई लेकिन शिकायतों में खानापूर्ति ही की गई । भ्रष्टाचार करने वालों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई पसगवां ब्लाक की ग्राम पंचायत कोटरा निवासी राम रतन पुत्र पूरन ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को ग्राम पंचायत कोटरा के प्रधान द्वारा लाखों का सरकारी धन का घोटाला कर के बनाई गई संपत्ति की जांच की मांग की है। वही दोषी पाए जाने पर मुकदमा लिख कर विधिक कार्यवाही किये जाने की मांग की है। शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई है।

ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से भ्रष्टाचार को लेकर की शिकायत

शिकायतकर्ता ने बताया कि वर्ष 2020 से 2021 व 2022 तक कराये गए नल रिवोर व नल की मरम्मत के नाम पर निकाली गई धनराशि 7,42391 रुपये का भ्रष्टाचार किया गया। कोटरा ग्राम पंचायत में जगह-जगह नल खराब है तथा पानी की किल्लत है जिससे गांव के लोगों को स्वच्छ पानी नहीं मिल पा रहा है। और भीषण गर्मी से गांव वासियों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है ग्राम प्रधान ने अपने कार्यकाल के दौरान बिना नल की बोरिंग कराएं तथा नल की मरम्मत का कार्य कराये बिल वाउचर जारी कर लाखों रुपये का सरकारी धन का घोटाला किया है और भ्रष्टाचार कर काफी संपत्ति अपने परिवार व रिश्तेदारों के नाम अर्जित कर ली है। ग्राम पंचायत कोटरा विकासखंड पसगवां में नल रिबोर कराने तथा मरम्मत कार्य के लिए प्रधान ने जिम्मेदार सचिव से सांठगांठ करके भुगतान निकाल लिया है जब भुगतान निकाला गया ब्लॉक में तैनात अधिकारी कर्मचारी की मिलीभगत से भ्रष्टाचार किया गया।

शिकायतकर्ता ने बताया जांच में खानापूर्ति कर रहे हैं सहायक विकास अधिकारी (पं०) विकास खंड पसगवां देवेंद्र कुमार प्रधान को बचाने के लिए मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर दिनांक 19/ 7/ 2023 को ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें एडीओ पंचायत पसगवां ने संदर्भ संख्या 1215320131446 में फर्जी आख्या लगाकर खानापूर्ति कर ली की शिकायत के संदर्भ में अवगत कराना है कि उक्त शिकायत की जांच हेतु पत्र संख्या 335 दिनांक 20/7/ 2023 मे अधोहस्ताक्षरी द्वारा उक्त ग्राम पंचायत के ग्राम सचिव से उक्त शिकायत से संबंधित अभिलेखों की मांग की गई है।

ग्राम सचिव द्वारा संबंधित अभिलेख उपलब्ध कराने पर ही उक्त शिकायत की जांच कर पाना संभव होगा ऐसा एडीओ पंचायत देवेंद्र कुमार द्वारा ऑनलाइन शिकायत का निस्तारण कर दिया गया जबकि ग्राम सचिव ब्लाक पसगवां में तैनात हैं सही से जांच ना कर खानापूर्ति की जा रही है पीड़ित ने बताया सही से जांच नहीं की जाएगी तो न्यायालय का दरवाजा खट खटाना पडेगा और जिम्मेदार लोगों पर भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्यवाही कराऊंगा जिससे ग्राम वासियों के साथ में न्याय हो सके। जनता के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है कि क्या भ्रष्टाचार को लेकर जिम्मेदार अधिकारी प्रधान व कर्मचारियों पर कार्यवाही कर पायेंगे या नहीं या फिर खानापूर्ति ही कर दी जायेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें