लखीमपुर खीरी । इस वर्ष दो श्रवण माह होने के चलते इन दोनों पावन महीनों में भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए जगह-जगह कांवरियों के जत्थे दिखाई दिए और पूरे दोनों माह में भगवान भोलेनाथ के मंदिर शिवालय जयकारों से गूंजते नजर आए। सावन माह के अंतिम सोमवार से दो दिन पहले शनिवार को भानपुर के 11वीं कावड़ यात्रा का एक जत्था बाबा गदाईनाथ के तट के किनारे पर बह रही शारदा नदी से जल भरकर छोटी काशी गोला के लिए रवाना हुआ।
इस जत्थे को भीरा थानाध्यक्ष निराला तिवारी की अगवाई में रवानगी कराई गई। इस दौरान भक्ति से ओतप्रोत श्रद्धालुओं ने जमकर जयकारे लगाते हुए रवानगी हुई और ढोल-नगाड़े डीजे की धुन पर जमकर थिरकने के साथ उद्घोष हुआ। पूरा वातारण शिवमय हो गया। बाबा धाम के लिए रवाना हुए कांवरिए भक्त बोल बम का जयघोष करते हाथ में झंडा व कंधे पर जल से भरा कांवर लिए छोटी काशी की यात्रा पर आगे बढ़ते रहे। सावन के अंतिम सोमवार से दो दिन पहले रवाना हुए। इस जत्थे के साथ धाम जाने वाले रास्तों पर दिनभर क्षेत्रों से कांवरियों का आगमन होता रहा। भानपुर से यह जाता आदित्य तिवारी के संचालन में 11वीं बार जल भर कर छोटी काशी के लिए रवाना हुआ।
ग्राम पंचायत भानपुर से यह यात्रा एक दशक से लगातार छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ धाम का जलाभिषेक करता आ रहा है। इस वर्ष 11वीं बार छोटी काशी के लिए जत्था रवाना हुआ। इस जत्थे मे प्रधान पुत्र सौरभ अग्निहोत्री, भूपेश अग्निहोत्री, आलोक अग्निहोत्री, रमन अवस्थी, प्रेम मिश्रा, शिवधीरज, अवधेश, सुमित, अनूप, अंकुर, दुर्गेश, सत्यम, अजीत, प्रदीप, मनीष, हरित त्रिवेदी, पवन, लल्लू पांडेय सहित तमाम सेवादार व काँवर यात्री मौजूद रहे।