लखीमपुर: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पडरिया तुला द्वारा गांव में लगाया गया स्वास्थ्य मेला

बिजुआ ब्लॉक क्षेत्र के गांव पडरिया तुला में डेंगू का प्रकोप लगातार जारी है जिसके चलते बीते मंगलवार को गांव निवासी आशीष कुमार उम्र करीब 28 वर्ष की इलाज के दौरान लखनऊ में मौत हो गई थी और गांव में कई लोग डेंगू की चपेट में हैं।

 स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को गांव में बिजुआ सीएचसी प्रभारी सुभाष चंद्र वर्मा के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया।जिसमे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पड़रिया तुला के प्रभारी निरीक्षक डाक्टर राजेश कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को गांव में कैम्प लगाया गया

जिसमें 35 मरीज आए डाक्टर राजेश कुमार ने बताया कि कुल 35 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण गया जिसमें 2 लोगों को टाइफाइड निकला और 33लोगों को साधारण बुखार निकला,सभी को दवा वितरण की गई कैम्प में आए किसी भी मरीज में डेंगू बुखार की पुष्टि नहीं हुई । आशा द्वारा घर घर जाकर कैम्प की जानकारी दी गई और मरीजो का हाल जाना। इस मौके पर डॉ राजेश कुमार,कम्युनिटी हेल्थ डॉक्टर साधना, एएनएम पूनम सिंह वआशा कमला, मधु आदि मेडिकल टीम मौजूद रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें