दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
धौरहरा खीरी। एनएच 730 पर खमरिया थाना क्षेत्र के जंगलीनाथ मंदिर के पास कोहरे के चलते सीतापुर से पानी की टंकी का सामान लेकर खमरिया के रास्ते पड़ोसी जनपद सीतापुर के गांव फूलपुर गोनिया जा रहे ट्रैक्टर ट्राली को बहराइच से धान लेकर आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए वही ट्रैक्टर पर सवार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको खमरिया पुलिस ने आनन फानन में सीएचसी में भर्ती करवाया जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
रविवार को थाना खमरिया क्षेत्र के एनएच 730 पर जंगलीनाथ मंदिर के पास लहरपुर सीतापुर से पानी की टंकी का सामान लेकर थाना तंबौर क्षेत्र के फूलपुर गोनिया गांव जा रहे ट्रैक्टर ट्राली को सामने से आ रही तेजगति ट्रक यूपी 40 टी 0111 ने जोरदार टक्कर मारकर पास में ही पलट गई।
ट्रक की टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए वही उस पर सवार चालक मनोहर (35) पुत्र पाचू ग्राम सिरहना थाना तंबौर जनपद सीतापुर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर दलबल के साथ पहुचे उपनिरीक्षक नागेन्द्र कुमार पाण्डेय ने घायल को सीएचसी खमरिया में भर्ती करवाया जहां उसकी हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
इस बाबत उपनिरीक्षक नागेंद्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि घायल को अस्पताल में भर्ती करवाकर इलाज शुरू करवाकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि कोहरे के चलते एक अन्य ट्रक जिसमें आलू लदा था भी घटना स्थल के कुछ दूरी पर अनियंत्रित होकर पलट गई है जिसमें कोई भी जनहानि नही हुई है।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X