लखीमपुर खीरी। सिंगाही में शासन के निर्देश पर राजस्व गांव भरौड़ा में चारागाह की जमीन पर किये गए अवैध कब्जे को बुधवार को राजस्व टीम व नगर पंचायत के साथ खाली कराया। इस जमीन पर ग्रामीणों ने पिछले कई साल से गन्ना बुवाई कर अवैध कब्जा कर रखा था। शासन के निर्देश पर विशेष सप्ताह अभियान के तहत क्षेत्र के राजस्व गांव भेरौड़ा में एसडीएम के आदेश पर राजस्व विभाग की टीम ने चारागाह की भूमि कब्जा मुक्त कराई गई। बतातें चलें कि गांव में 23 एकड़ चारागाह जमीन पड़ी थी जिसके कुछ हिस्सों में ग्रामीणों ने भूमि पर कब्जा कर गन्ने की बुवाई कर दी थी। कई दिन पूर्व सरकारी भूमि को चिह्नित कर ग्रामीणों को कब्जामुक्त करने की चेतावनी दी गई थी।
चेतावनी के बाद भी ग्रामीणों ने भूमि को कब्जा मुक्त नहीं किया। बुधवार को एसडीएम के आदेश पर लेखपाल जगदीश प्रसाद ने टीम के साथ गांव में पहुंच कर ग्रामीणों द्वारा बोया गया गन्ना कटवाकर जमीन को कब्जा मुक्ति कराई गई। लेखपाल जगदीश प्रसाद ने बताया कि एसडीएम राजेश कुमार के निर्देशानुसार कई दिन पूर्व ग्रामीणों को चारागाह की भूमि को खाली करने की चेतावनी दी गई थी। ग्रामीणों के भूमि खाली न करने पर गांव में चारागाह की भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया है। उन्होंने बताया इस भूमि पर गौशाला बनाने व पशुओं के लिए चारा आदि बोया जाएगा।