लखीमपुर। पसगवाॅ कोतवाली के अंतर्गत बरबर क्षेत्र के गलरई में पिछले काफी दिनों से जेसीबी से मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है जिसमें मानक विहीन तरीके से मिट्टी को ट्रैक्टर ट्रालियों से ढोया जा रहा है और मिट्टी को जगदीश के भट्टे पर पहुंचाया जा रहा है वही दूसरी ओर पसगवाॅ क्षेत्र के अंतर्गत ही बसारा गांव के आसपास पिछले काफी दिनों से जेसीबी द्वारा मिट्टी को खोदा जा रहा है और मिट्टी को अजबापुर चीनी मिल पहुंचाया जा रहा है।
यहां पर बड़ी संख्या में ईट भट्टा स्थापित है लेकिन अधिकांश ऐसे हैं जो नियमों के मुताबिक ईट का निर्माण नहीं कर रहे हैं सूत्रों की माने तो कई ईट भट्टा संचालकों के पास पर्यावरण क्लियरेंस भी नहीं है।
नियमों को दरकिनार कर ईट बेचकर संचालक चांदी कूट रहे हैं अभी तक इन ईट भट्टा संचालकों पर भी विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की हैं। अधिकांश ईंट भट्ठा मालिक अवैध खनन कर ही ईटें बनाने के लिए प्रयुक्त होने वाली मिट्टी ला रहे हैं, लेकिन खनन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। इसके साथ इन भट्ठों से निकलने वाले धुएं से लगातार प्रदूषण फैल रहा है इस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
वर्जन
इस संबंध में उप जिलाधिकारी मोहम्मदी अवनीश कुमार से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया है कि अजवापुर चीनी मिल में जो मिट्टी पड़ रही है उसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है इसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। ईट भट्टे की रॉयल्टी जांच करने के लिए दो टीमें गठित की गई हैं दोनों टीमें लगातार जांच कर रही है जैसे ही उनकी रिपोर्ट प्राप्त होगी तुरंत ही कार्रवाई की जाएगी।