लखीमपुर: अवैध रूप से संचालित हो रहे क्लीनिक को सीएमओ खीरी के संज्ञान लेने के बाद किया गया सील

लखीमपुर: सीएमओ खीरी के निर्देश पर खमरिया सी एच सी अधीक्षक के द्वारा सील किया गया जानकारी के अनुसार लखपेड़ा गांव में  बालाजी फार्मा क्लीनिक के नाम से एक अवैध क्लीनिक संचालित हो रहा था 

जिसका ना तो कोई रजिस्ट्रेशन था न हीं स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां पर अनट्रेंड बिना डिग्री के  डॉक्टर के द्वारा भोले भाले ग्रामीणों का इलाज किया जा रहा था। अवैध अस्पताल में चल रही अवैध कारोबारी की क्षेत्र वासियों के द्वारा इसकी सूचना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खमरिया के अधीक्षक को दी गई, 

लेकिन अधीक्षक ने इस पर कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठाई, ग्रामीणों ने इसकी सूचना दैनिक भास्कर समाचार संवाददाता को दी जिसके बाद  मामले की जानकारी सीएमओ खीरी को फोन पर दी गई। सीएमओ संतोष गुप्ता ने बताया कि अवैध रूप से किसी को भी चिकित्सा व्यवसाय करने का अधिकार नहीं है। इसके लिए पूरी नियमावली व दिशा-निर्देश हैं, जिनका पालन किया जाना जरूरी है।  जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सी एच सी अधीक्षक खमरिया को जांच उपरांत कार्यवाही हेतु निर्देशित करता हूं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें