लखीमपुर: छात्रा से मोबाइल लूट के मामले में उच्चाधिकारियों को किए टवीट ने दिखाया रंग

गोला गोकर्णनाथ,(लखीमपुर): कोचिंग जा रही छात्रा का मोबाइल छीनने की घटना के मामले में उच्चाधिकारियों को टवीट करने पर कोतवाली में हडकंप मच गया। मोबाइल छीनने का मामला तत्काल लूट की धाराओं में दर्ज कर गोला पुलिस ने कार्रवाई शुरु कर दी। सोमवार को पुलिस ने मोबाइल लूट की घटना का खुलासा करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा। 

बता दें कि थाना क्षेत्र की प्रार्थना देवी पुत्री श्याम कुमार निवासी द्वारिकागंज ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था, कि वह सुबह सात बजे कोचिंग के लिए जा रही थी। जब वह अलीगंज रोड बजाज एजेंसी शिवम काम्पलेक्स के पास पहुंची। इसी दौरान उसके फोन का अलार्म बजा तो फोन आता समझकर उसने जैसे ही बपने बैग से फोन निकाला। उसी समय पीछे से एक बाइक पर सवार तीन युवको ने उसका फोन छीन लिया। उसने अपना मोबाइल छीनने का बहुत प्रयास किया।

लेकिन असफल रही। छात्रा ने बताया कि घटना में शामिल तीन युवकों में एक ने अपना मुंह ढांक रखा था। जबकि दो के चेहरे खुले थे। फोन छीनने के बाद उसने अपने परिवारजनों को घटना के बारे में बताया तथा फोन पर काल की तो फोन स्विच आफ था। जिस पर उसने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। पहले तो पुलिस ने हीला हवाली करते हुए उसे घर वापस भेज दिया। लेकिन मामले में एक जागरुक युवा शिक्षक ने उसके पिता के कहने पर मदद करते हुए घटना को पुलिस के आला अफसरों सहित मुख्यमंत्री को टवीट कर दिया।

इसके बाद कोतवाली में हडकंप मच गया। आनन फानन में छात्रा के पिता के फोन पर पुलिस के काल पहुंचने शुरु हो गए। इसके बाद उसके मोबाइल छीनने की तहरीर पर पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी। इधर पुलिस अधीक्षक के निर्देशों के तहत अपराधियों के विरुद्व चलाए जा रहे अभियान के तहत एएसपी व सर्किल अफसर के पर्यवेक्षण में सोमवार को गोला पुलिस टीम के एसआई योगेश कुमार, आरक्षी गौरव सिंह, गजेन्द्र सिंह, अनुज सागर ने मामले में वांछित आरोपित शाहिद 19 पुत्र गुडडू निवासी मोहल्ला तीर्थ कस्बा गोला को कोटवारा मोड से धर दबोचा।

पुलिस ने आरोपित के कब्जे से छात्रा का छीना गया एक अदद एप्पो मोबाइल सहित घटना में प्रयुक्त हीरो हांडा स्पेलेडर बाइक बरामद कर विधिक कार्रवाई कर आरोपित को न्यायालय भेजा। हालांकि छात्रा के मुताबिक घटना में शामिल दो आरोपी अभी भी पुलिस की पकड से दूर है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें