दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
मितौली खीरी। थाना क्षेत्र के ग्राम अवधपुर निवासी स्वामीनाथ निषाद की कपड़े की दुकान में अपराधियों द्वारा लूट एवं आगजनी किए जाने की घटना वायरल होने के बाद प्रभारी निरीक्षक मितौली आलोक धीमान तथा पुलिस उपाधीक्षक मितौली सुबोध जायसवाल ने घटनास्थल का निरीक्षण किए जाने के उपरांत लूट होने की घटना को पूर्णतया असत्य एवं बनावटी बताया गया। ज्ञात हो कि स्वामीनाथ द्वारा रात्रि 12:00 बजे दुकान में आग लगने की सूचना पीआरबी को दिए जाने के बाद पीआरबी घटना स्थल पर पहुंची थी तब तक आग को काबू में पाया जा चुका था।
सुबह होने के बाद भुक्त भोगी द्वारा अज्ञात चार पांच अराजक तत्वों द्वारा लूट की घटना को अंजाम देकर दुकान में आग लगाए जाने की बात कही गई जबकि पुलिस द्वारा मौके पर जांच के क्रम में पाया गया की भुक्त भोगी द्वारा दुकान का 26 लाख का बीमा कराया जा चुका था। दुकान में मुश्किल से 50000 का माल पाया गया। आगजनी की घटना में ऊपर का सामान जला हुआ पाया गया। कपड़े की दुकान के पास ही स्वामीनाथ के भाई वशिष्ठ का जनसेवा केंद्र भी आग के हवाले हो गया। पुलिस उपाधीक्षक मितौली सुबोध जायसवाल से घटना के संबंध में जानकारी लेने के क्रम में बताया कि दुकानदार द्वारा बीमे के क्लेम को लेने के उद्देश्य को लेकर भुक्त भोगी द्वारा सुनियोजित तरीके से घटना को प्रेषित किया गया है।
अवधपुर में वर्तमान में रामलीला का मेला चल रहा है। मेला से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर स्वामी नाथ की दुकान स्थित है जहां पर नागरिकों का आवागमन बराबर चलता रहता है। पुलिस ने पड़ोस के सीसी टीवी व डी बी आर को लाकर अपर पुलिस अधीक्षक नेपाल सिंह, पुलिस उपाधीक्षक सुबोध जायसवाल के निरीक्षण के दौरान कोई भी व्यक्ति दुकान में प्रवेश करता हुआ नही पाया गया।
घटना के क्रम में जब ग्रामीणों से वार्ता की गई तो उन्होंने दबी जुबान लूट की घटना से इनकार करते हुए बताया। दुकानदार की सोंची समझी साजिश है अगर बदमाश लूट को अंजाम देते तो क्या दुकान में आग लगा देते यह भी विचारणीय विषय है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच सर गर्मी के साथ कर रही है।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X