लखीमपुर खीरी । पलिया कलां में हिंदी दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार नितेश गुप्ता निवासी मोहल्ला पठान प्रथम पलिया कला खीरी ने कोतवाली पलिया में लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र देकर विपक्षी ऋतिक गुप्ता के ऊपर मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी,तहरीर के आधार पर कोतवाली पलिया पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। आपको बता दे की 19 जून 2023 को मादक पदार्थ का धंधा करने वाले सनी कुमार गुप्ता को अवैध ब्राउन शुगर सहित गौरी फटा कोतवाली पुलिस ने बनगवां मंडी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जिसका समाचार नितेश गुप्ता ने प्रकाशित किया था उसी बात को रंजिश मानते हुए उक्त दबंग रितिक गुप्ता दिनांक 21 जून 2023 की रात्रि समय लगभग 10:30 बजे पत्रकार को अश्लील गालियां देते हुए जबरन घर में घुसने का प्रयास करने तथा जान से मार देने की धमकी देने लगा।
धमकी देते हुए कहने लगा की बहुत बड़े पत्रकार बनते हो मेरे पास तमंचा लोड रखा रहता है तेरे सीने में छह की छह गोलियां उतार दूंगा, पत्रकार ने किसी तरह अपने घर के दरवाजे को लॉक कर अपनी व अपने बच्चों की जान बचा सका, उक्त दबंग व्यक्ति की धमकी देने की बात पत्रकार के मोबाइल में भी रिकॉर्ड है, दबंग युवक पत्रकार के परिवार को अक्सर अनावश्यक गालियां देता रहता है।
अक्सर रात्रि में बुलेट मोटरसाइकिल की रेस खींच कर के परिवार को परेशान करता है, घटना की पुनरावृत्ति करते हुए उक्त दबंग युवक रितिक गुप्ता का भाई राज गुप्ता ने भी दिनांक 23 जून 23 को पत्रकार के स्कूटर के आगे अपनी बाइक लगाकर मार्ग अवरूद्ध करते हुए स्कूटर में आग लगा देने व पत्रकार को देख लेने की धमकी दी है,पत्रकार ने कोतवाली पलिया में लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है जिसको संज्ञान में लेते हुए पलिया पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी।