लखीमपुर : नाला निर्माण कार्य में धड़ल्ले से हो रहा पीले ईंट का प्रयोग

लखीमपुर । खीरी के बांकेगंज तहसील गोला गोकरण नाथ के ब्लॉक बांकेगंज की ग्राम पंचायत बांकेगंज ग्रांट न 10 के गांव कोठी पुर में नाले का निर्माण कार्य चल रहा है। जहां पर पीली ईंट और सफेद बालू का 80 फीसद से ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है। लाखों रुपए की लागत से बन रहे नाले के अस्तित्व पर अभी से खतरा मंडराने लगा है। वही ब्लॉक प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लगने लगा है। विकासखंड बांकेगंज ग्राम पंचायत के गांव कोठीपुर में नाले का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसका उपयोग गांव से निकलने वाले गंदे पानी और बारिश का पानी को तालाब में गिराने के लिए किया जा रहा है।

वही ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण में जिम्मेदार मानकों को ताख पर रखकर निर्माण कार्य करा रहे हैं। निर्माण में जहां खुलेआम पीली ईंट का उपयोग किया जा रहा है। वही मसाले में मौरंग की कम मात्रा और बालू का उपयोग ज्यादा किया जा रहा है। खुलेआम हो रहे इस निर्माण के बाबत ब्लॉक प्रशासन के जिम्मेदार आंख मूंदे हैं। वही इस विषय पर ग्राम सचिव अनुज कुमार वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अगर घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग हो रहा है तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी उन्होंने बताया कि पीली ईंट व सफेद बालू का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता वह खुद मौके पर जाकर गुणवत्ता चेक करेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें