लखीमपुर: निघासन के प्राइमरी स्कूल के मध्याह्न भोजन में निकले कीड़े

निघासन खीरी: निघासन कस्बे में स्थित प्राइमरी स्कूल में स्कूली बच्चों को मध्याह्न भोजन योजना के तहत एनजीओ के माध्यम से दिए जाने वाले खाने में सूंड़ी और कीड़े निकलने से हड़कंप मच गया। कीड़े निकलने के बाद अध्यापक ने खाने को फेंकवा कर, खंड शिक्षा अधिकारी को मामले से अवगत कराया, वहीं एनजीओ द्वारा स्कूलों में दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए हैं।

स्कूल के प्रधानाध्यापक रामयश प्रजापति ने बताया कि उनके स्कूल में 444 बच्चे हैं। नगरीय स्कूलों में भोजन की आपूर्ति एक गैर सरकारी संगठन एनजीओ के द्वारा की जाती है, जिसका संचालक अंकित चौधरी के द्वारा किया जाता है, एनजीओ द्वारा लखीमपुर से भोजन को तैयार करके वैन में लादकर 50 से 55 किलोमीटर दूर स्कूलों में उपलब्ध कराया जाता है, एनजीओ के द्वारा बच्चों को दी जाने वाली खाने की गुणवत्ता का बिल्कुल ध्यान नहीं रखता है, जिससे बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

वर्जन —

खंड शिक्षा अधिकारी फूलचंद ने खाने में कीड़े निकलने की पुष्टि करते हुए बताया कि एनजीओ के द्वारा आपूर्ति किए गए भोजन की गुणवत्ता की जांच की जाएगी और मामले की गंभीरता को देखते हुए उचित कार्रवाई के लिए मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है, उन्होंने कहा कि बच्चों का स्वास्थ्य सबसे महत्वपूर्ण है और ऐसे मामलों में ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक