गोला खीरी। जानवरों से फसल को बचाने के लिए किसान अपने खेतों के चारों तरफ कटीले तार का प्रयोग करते हैं कहीं-कहीं देखा गया है लोग ब्लेट वाले तारों का भी इस्तेमाल करते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो फसल को बचाने के लिए उन तारों में बिजली का करंट लगा देते हैं जिससे जानवरों की मौत हो जाती है।
ऐसा एक मामला कोतवाली गोला क्षेत्र की वन रेंज भीरा के अंतर्गत गांव दुर्गापुर खेत में लगे तार से टकराकर एक भैंस और एक जंगली सूअर की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार फजल नगर ग्रंट निवासी सुच्चा सिंह का खेत दुर्गापुर में है, जो जंगल के किनारे है। पीड़ित हीरालाल पुत्र ईश्वर दीन निवासी रहीम नगर ग्रांट ने बताया इनके खेत में लगे तारों से छू कर अक्सर जंगली जानवरों की मौत हो जाती है लोगों ने बताया की इन तारों में अक्सर करेंट लगा दिया जाता है।
पीड़ित हीरालाल ने बताया रोज की तरह आज भी हम अपनी भैंस चरा रहे थे भैंस चरते चरते खेत के पास पहुंच गई और उसको तार छू गया करंट इतना तीव्र था देखते ही देखते भैंस की मौत हो गई वही एक जंगली शुगर भी तारों की चपेट में आकर मर गया जिसकी शिकायत खेत मालिक से की। खेत मालिक ने कहा हमारे नौकर संतोष कुमार पुत्र शंकर लाल ने जानवरों का शिकार करने के लिए लगाया होगा जिसकी मुझे कोई भी जानकारी नहीं है। जिसकी शिकायत पीड़ित ने कोतवाली गोला को लिखित तहरीर देकर की है।
पीड़ित ने वन विभाग व मूड़ा पुलिस चौकी को भी सूचना दी। मौके पर पहुंचे वन अधिकारियों ने डॉक्टर को बुलाकर सूअर का पोस्टमार्टम करवाया।
वही पोस्टमार्टम करने आए डॉक्टर संजय स्वरूप गुप्ता पत्रकारों के कैमरे से बचते नजर आए। पीड़ित ने बताया डॉक्टर से भैंस का पोस्टमार्टम करने के लिए कहा डॉक्टर ने बताया जब तक एफआईआर दर्ज नहीं होगी तब तक मैं पोस्टमार्टम नहीं कर सकता, जब पुलिस प्रशासन द्वारा मुझे कहा जाएगा तब तक मैं पोस्टमार्टम करूंगा।