लखीमपुर खीरी : धौरहरा क्षेत्र में शारदा व घाघरा नदी समेत इधर उधर के गावों में खुलेआम हो रहे अवैध बालू व मिट्टी खनन को लेकर मिली शिकायतों के बाद एसडीएम राजेश कुमार ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए ईसानगर के मजरा शिवपुर तिराहे पर घाघरा नदी से बड़े पैमाने खनन कर डंप की गई बालू के अवैध भंडारण को जब्त कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। इस दौरान मौके पर जिला खनन अधिकारी सहित तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
धौरहरा क्षेत्र में घाघरा व शारदा नदी में बेखौफ़ होकर बगैर ठेका बालू मिट्टी के कारोबारियों द्वारा किए जा रहे अवैध खनन की लगातार हो रही शिकायतों के बाद बुधवार को ईसानगर क्षेत्र में घाघरा नदी के घाट से बालू का अवैध खनन कर किए गए भंडारण को एसडीएम राजेश कुमार ने शिवपुर तिराहे पर छापेमारी कर पकड़ लिया जहां डंप की गई करीब 260 घनमीटर अवैध बालू भंडारण को जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी। जिला खनन अधिकारी आशीष सिंह ने बताया कि जांच मे उक्त बालू का अवैध भंडारण जगदीश वर्मा निवासी चिंतापूरवा का बताया गया है।
यही नहीं बताया जाता है कि सैकड़ों ट्रालियों से घाघरा व शारदा नदी के कछार से क्षेत्र में अलग अलग जगहों पर डंप कर बालू व मिट्टी को बरसात के समय अच्छे दामों मे बिक्री कर कारोबारी मालामाल होकर राजस्व को बड़े स्तर पर चूना लगा रहे है। वही मामले को लेकर आरोपी जगदीश वर्मा का कहना है कि बालू की बिक्री करने जैसी कोई बात नही है। वह बाईपास पर स्वयं का मकान बनवाने के लिए बालू लाये है। इस बाबत एसडीएम राजेश कुमार ने बताया कि मौके पर जिला खनन अधिकारी आवश्यक जांच कर समुचित कार्रवाई कर रहे हैं।
लोक सम्पत्ति को जो भी नुकसान पहुंचाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल कुछ भी हो शारदा व घाघरा नदी में पड़े पैमाने पर हो रहे अवैध खनन को लेकर जहां कारोबारी मालामाल हो रहे है वही बड़े स्तर पर सरकारी राजस्व को चूना भी लगा रहे है। इस बाबत क्षेत्र में यह भी चर्चा है कि कुछ प्रभावशाली लोग इस धंधे से जुड़े हुए है जिनके अंदर किसी तरह का कोई डर दिखाई नहीं पड़ता।अब देखना यह होगा कि दोनों बड़ी नदियों में किया जा रहा खनन पूर्णतया बन्द होगा या पूर्व की भांति होता रहेगा।