प्रतीकात्मक चित्र
लखीमपुर खीरी। बीते कई दिनों से लगातार कहीं न कहीं गोवंशों के शव मिल रहे हैं बीते कुछ दिन पूर्व निघासन में दर्जनों गोवंशों के शव मिले थे जिसमें सचिव की तहरीर पर अज्ञात पर मुकदमा दर्ज हुआ था। वहीं मोहम्मदी थाना क्षेत्र अंतर्गत बबौरी गन्ना ऑफिस के सामने से ग्राम हजरतपुर के पीछे खेतों की तरफ जाने वाले चक रोड पर एक गन्ना कटे खेत में पांच मृत गोवंश व पांच तड़प रहे गोवंश मिले।
मृत गोवंशों के शव को स्थानीय लोगों के द्वारा दफनाया गया वहीं तड़प रहे गोवंशों को पशु चिकित्सा के द्वारा उपचार हेतु पशु चिकित्सालय लाया गया। वहीं पुलिस ने देहरा अजीतपुर के फारूख नाम के व्यक्ति पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।
दरअसल थाना मोहम्मदी क्षेत्र अंतर्गत क्षेत्र वासियों द्वारा पुलिस को फोन पर सूचित किया गया कि बबौरी गन्ना ऑफिस के सामने से ग्राम हजरतपुर के पीछे खेतों की तरफ जाने वाले चक रोड पर एक गन्ना कटे खेत में कुछ गोवंश मरे और कुछ जिंदा पड़े हैं। जिस पर उप निरीक्षक टीटू कुमार अपने दल बल के साथ पहुंचकर मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंच कर देखा कि पांच गोवंश तड़प रहे थे वहीं पास मे पांच मृत गोवंश पड़े थे जिनमें दो बछड़ा व तीन बछिया थे।
पहचान न खुलने की शर्त पर ग्रामीणों ने पुलिस को दबी जुबान से बताया कि ग्राम देहरा अजीतपुर का रहने वाला फारूख बीती रात ट्रैक्टर से उक्त जानवरों को बांधकर ट्रैक्टर के माध्यम से लाते हुए देखा गया था। लोगों ने संदेह जताते हुए बताया कि यह घटना उसी के द्वारा की गई होगी। वही मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सा मोहम्मदी डॉक्टर मोहन सिंह ने एक मृत पशु के कान में लगा टैग देख कर बताया कि यह पशु फारूख के नाम से दर्ज है जिस पर पुलिस ने सख्ती कर फारुख से पूछा तो फारूख ने अपना जुर्म कबूल लिया जिस पर पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।