लखीमपुर खीरी : अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने गृह राज्यमंत्री से मिलकर सौंपा ज्ञापन

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का स्थानीय प्रतिनिधि मंडल केंद्रीय गृह राज्यमंत्री से मिला और मैलानी-बहराइच तक बड़ी लाइन की मांग का ज्ञापन सौंपा। 

व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष दिनेश कुमार जैन ने बताया कि मैलानी से बहराइच तक आमान परिवर्तन का कार्य रुके होने से क्षेत्र का विकास नहीं हो पा रहा है। व्यापार प्रभावित है। बड़ी लाइन होने से क्षेत्र देश की राजधानी सहित विभिन्न राज्यों से जुड़ेगा और यहां के क्षेत्रवासी रेल यातायात के जरिए सुलभ यात्रा कर सकेंगे। लेकिन यह हमारे क्षेत्र का दुर्भाग्य है कि मैलानी-बहराइच के बीच अभी छोटी लाइन का ही सहारा है।

जबकि पूरे देश में जहां भी छोटी रेल लाइन है उसे बड़ी लाइन किए जाने का कार्य तेजी से चल रहा है। इसी को लेकर व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र से मुलाकात कर मैलानी से बहराइच तक आमान परिवर्तन कराने, जब तक बड़ी लाइन का काम शुरू न हो तब तक ट्रेनों की संख्या बढ़ाने तथा ट्रेनों की टाइमिंग में सुधार करवाने का आग्रह किया है। गृह राज्यमंत्री ने समाधान कराने का पूरा आश्वासन दिया है।

गृह राज्य मंत्री से मुलाकात से पहले एक प्रतिष्ठान पर तमाम व्यापारी एकत्रित हुए। जहां पर आपस में विचार विमर्श करने के बाद अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल गृह राज्य मंत्री से मिलने पहुंचा। इस अवसर पर व्यापार मंडल महामंत्री मुदित गुप्ता, अशोक सिंघल, मनोज जिंदल, अजय गर्ग टीटू, नरेंद्र सिंह, विनोद जिंदल आदि व्यापारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें