धौरहरा खीरी। ईसानगर क्षेत्र के गांव में फर्जी अंक पत्र लगाकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ती की नौकरी हथियाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। आरटीआई के माध्यम से मिले प्रपत्रों में मामला प्रकाश में आने के बाद गांव के ही युवक ने उच्च अधिकारियों से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। शिकायत कर्ता का आरोप है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ती शिकायत कर्ता को अन्य झूठे मामलों में फसाने का प्रयास कर रही है।
शिकायत कर्ता ने मामले में स्थानीय अधिकारियों की सहभागिता होने का आरोप लगाते हुए उच्च अधिकारियों से शिकायत कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। ईसानगर क्षेत्र के गांव दिलावलपुर निवासी श्याम किशोर मौर्य ने जिला अधिकारी सहित उच्च अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि पूनम देवी पत्नी जगदीश गौतम निवासी लालपुर मजरा दिलावलपुर ने गांव में ही फर्जी अंकपत्र लगाकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ती के रुप में तैनाती ले ली है।
आरोप है कि पूनम देवी ने विभाग में दो भिन्न भिन्न रोल नम्बर से अंक पत्र लगाए हैं। शिकायत के बाद विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि अंक पत्र में स्कूल द्वारा संसोधन कर दिया गया है। जबकि माध्यमिक शिक्षा परिषद से मिली सूचना के अनुसार कोई संसोधन नहीं किया गया है। श्याम किशोर मौर्य ने बाल विकास परियोजना अधिकारी की मिली-भगत होने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग उच्च अधिकारियों से की है।
कार्रवाई से बचने को कार्यकर्ती ने लिखवा दिया मुकदमा
श्याम किशोर मौर्य का आरोप है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ती पूनम देवी द्वारा फर्जी अंकपत्र लगाकर नौकरी लेने की शिकायत किए जाने के बाद उन्होंने श्याम किशोर मौर्य पर फर्जी तरीके से लूट का मुकदमा दर्ज करवा दिया। अधिकारियों द्वारा मामले की गहनता से जांच किए जाने पर मामला झूठा निकला। पुनः अपने को फंसते देख आंगनबाड़ी कार्यकर्ती द्वारा गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है।
स्कूल और बोर्ड आमने-सामने
फर्जी अंकपत्र मामले में शिकायतों के बाद स्कूल और माध्यमिक शिक्षा परिषद आमने-सामने आ गए हैं। श्याम किशोर मौर्य को जन सूचना अधिकार के तहत मिली सूचना में जहां एक तरफ स्कूल अंक पत्र में संसोधन की बात कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ माध्यमिक शिक्षा परिषद मामले में अंक पत्र में किसी भी प्रकार के संसोधन से इनकार कर रहा है।
वर्जन —-
अंक पत्र फर्जी है या सही यह बोर्ड और स्कूल तय करेगा, बोर्ड को अंक पत्र सत्यापन के लिए भेजा गया है। सत्यापन रिपोर्ट मिलने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
प्रियंका कुमारी सीडीपीओ ईसानगर