लखीमपुर खीरी। जिले में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के संचालन को लेकर अनुमति पत्र को लेकर तैयारियां की जा रही है। कॉलेज की प्राचार्य गाइड लाइन के अनुसार दस्तावेज को पूरा करने में जुटे हैं। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग की टीम के निरीक्षण के बाद ही खीरी में मेडिकल कॉलेज के संचालन को अनुमति पत्र मिलेगा। इसके लिए मेडिकल प्रशासन ने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग में आवेदन करने की तैयारी शुरू कर दी है।
मेडिकल कॉलेज को जल्द चालू किया जाएगा। इसके लिए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी बीच अब अनुमति पत्र के लिए राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग में आवेदन करने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए डीएम, प्राचार्य और अन्य विभागों से दस्तावेज एकत्र किए जा रहे हैं।
मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग में अनुमति पत्र के लिए आवेदन किया जाएगा। इसके बाद राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग की टीम निरीक्षण करने आएगी। टीम अनुमति पत्र के लिए जरूरी दस्तावेजों की जांच कर स्थलीय निरीक्षण करेगी।
“मेडिकल कॉलेज के अनुमति पत्र के लिए राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग में आवेदन करने की तैयारियां चल रही हैं। दस्तावेज पूरे कर लिए गए है। जल्द ही आवेदन कर दिया जाएगा। अनुमति पत्र के लिए सभी कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।” – डॉ. शैलेश गोयल प्राचार्य, मेडिकल कॉलेज, लखीमपुर