लखीमपुर खीरी। चिल्ड्रेन एकेडमी के छात्र शिवाश वर्मा की मौत के जिम्मेदार आरोपियो की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बार कौसिंल ऑफ उत्तर-प्रदेश के सदस्य एंव पूर्व चैयरमेन अजय कुमार शुक्ल के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने पुलिस अधीक्षक खीरी को ज्ञापन देकर घटना के 1 सप्ताह का समय व्यतीत हो जाने के बावजूद अभी तक आरोपियो की गिरफ्तारी न होने की निन्दा करते हुए कहा पुलिस के रवैये से छात्रो सहित समाज के सभी वर्गों में रोष बढ़ रहा है।
भ्रष्टाचार विरोधी संर्घष समिति के प्रान्तीय महासचिव धर्मेन्द्र सिंह सूर्यवशी ने चेतावनी दी अपराधियो को बचाने का कोई प्रयास बर्दाश्त नही किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने अश्वासन दिया की विवेचना चल रही है, बहुत शीघ्र ही परिणाम दिखायी पड़ेगा।
बताया कि उक्त विद्यालय प्रबन्धन की लापरवाही के कारण एक महीने के अन्दर इस दूसरे छात्र को अपने प्राण गवाने पड़े है। इस अवसर पर आफताब अहमद, रामगोपाल पाण्डेय, मीरादेवी, कमलाकांत दीक्षित, रामजी शर्मा, मनोज प्रजापति, अखिलेश तिवारी, आलोक गुप्ता और उमेश गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे।