लखीमपुर खीरी : कलियुग में भक्तियोग मानव में देवत्व के जागरण का है सबसे सरल मार्ग- संदीप अग्रवाल

हाइम योग ने भक्तियोग के प्रणेता, नवधाभक्ति के प्रतिपादनकर्ता की स्तुति कर मनाया स्थापना दिवस 
सुन्दरकाण्ड पाठ के आयोजन के साथ मनाया चतुर्थ स्थापना दिवस 
लखीमपुर-खीरी : शहर में योग के प्रचार प्रसार में निरंतर आगे बढ़कर कार्य करने वाली हाइम योग अपना चौथा स्थापना दिवस आवास विकास कॉलोनी निवासी योग साधकों एवं परिजनों के सहयोग से सुन्दरकाण्ड पाठ का भक्तिमय आयोजन कर मनाया। सुन्दरकाण्ड पाठ का शुभारंभ समाजसेवी एवं व्यवसायी संदीप अग्रवाल, महेश अग्रवाल एवं वीरेंद्र अवस्थी ने पूजन वंदन के साथ किया।अमूलदीप तिवारी की ढोलक की थापों, नुपुर -प्रतीक के शंखनाद एवं राजकुमारी – राजदीपिका के झांझ मंजीरा से निकली भक्ति से सरोबार लय से सुन्दरकाण्ड पाठ की दोहे चौपाइयों का जब योग हुआ, तब उपस्थित हर व्यक्ति भक्तियोग की इस गंगा में नहाने लगा। सुन्दरकाण्ड पाठ, हनुमान चालीसा पाठ के पश्चात महाआरती के साथ भक्तिमय आयोजन सम्पन्न हुआ। 
कार्यक्रम के समापन अवसर पर हाइम योग के चार वर्ष पूर्ण होने पर समाजसेवी एवं श्रीहरि चरण सेवा संस्थान के संस्थापक मनीष मिश्रा ‘मानू’ ने कहा कि हाइम योग की स्थापना 29 मार्च 2018 को प्रिंस रंजन बरनवाल ने की। सोशल प्लेटफॉर्म से लेकर ज़मीनी स्तर तक विगत वर्षों में हाइम योग परिवार ने न केवल योग का प्रचार-प्रसार किया, बल्कि हर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। चाहे सांस्कृतिक आयोजन हो, जनकल्याण की भावना से जरुरतमंदो को जरुरत के सामान का वितरण करना हो, रक्तदान कार्यक्रम हो, पर्यावरण संरक्षण का कार्यक्रम हो सभी में हाइम योग के युवाओं की सक्रिय भागीदारी रही है।  
एडवोकेट आनंद शुक्ला जी ने हाइम योग परिवार को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए योग के प्रचार प्रसार में निरंतर आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया। 
मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित समाजसेवी एवं व्यवसायी संदीप अग्रवाल ने कहा कि कलियुग में भक्तियोग मानव में देवत्व के जागरण का सबसे सरल मार्ग है। योगगुरु प्रिंस रंजन बरनवाल के कुशल नेतृत्व में हाइम योग न केवल योगाभ्यास बल्कि योग, यज्ञ, संस्कार की संस्कृति के प्रचार-प्रसार में भी निरंतर तत्पर है। जो निश्चित रूप से युवाओं को संस्कारित करने का कार्य कर रहा है।  
इस अवसर पर पुष्पराज सिंह, दीपेंद्र तिवारी, अजय कुमार, योगाचार्य अमित शुक्ला, अनुराधा मौर्य, बबिता बरनवाल, केसर शुक्ला, रामादेवी, प्रेमलता अग्रवाल, मधु शुक्ला, पंकज वर्मा, बच्चू अग्रवाल, रामू बंसवार, नीरज बंसवार, आलोक मिश्रा, सरोज शुक्ला, अर्पण पटवा, अरविंद दीक्षित, दक्ष, नंद कुमार मिश्रा, प्रीती शुक्ला, पारुल सिंह, काजल वर्मा, सरिता वर्मा, अंशिका वर्मा, अंकित वर्मा, देवेश, सचिन शुक्ला, शगुन अग्रवाल आदि हाइम योग के समस्त सदस्यों सहित उनके माता-पिता, स्वजन एवं मोहल्ले के परिजन भी उपस्थित रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें