लखीमपुर खीरी : बाइक व कार की आमने सामने भिड़त, बाइक सवार की मौत

खैरटिया खीरी। थाना सिंगाही क्षेत्र के बेलरायां कस्बे से पहले बाइक व कार की आमने सामने टक्कर बाइक सवार चीनी मिल निवासी विवेक कुमार की मौत हो गई। बेलरायां चीनी मिल में कार्यरत चीफ इंजीनियर पांचूराम का लड़का विवेक कुमार उम्र 26 वर्ष क्लेशहरण से सामान लेकर वापस आ रहा था। बेलरायां चौराहे से आगे हीरो एजेंसी के पास सामने से आ रही क्रेटा गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे विवेक कुमार उछलकर गाड़ी के शीशे पर गिर गया। गाड़ी इतनी स्पीड में थी कि युवक काफी दूर बाद रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

गाड़ी अनियंत्रित होकर रोड के किनारे लगे बोर्ड से टकरा गई। मौके से गाड़ी सवार भाग गए परिजनों को जानकारी होने पर आनन फानन में निघासन ले गए जहां स्थिति को गंभीर देखते डॉक्टरो ने जिला अस्पताल भेज दिया जहा पर डॉक्टरो ने विवेक कुमार को मृत घोषित कर दिया। परिजन मृतक को अपने गृह जनपद जौनपुर लेकर चले गए। जानकारी के अनुसार गाडी नंबर यूपी 31ए एस 2386 क्रेटा गाड़ी के दो चालान कटे हुए हैं वही प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो गाड़ी में सवार युवक नशे की हालत में थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना