
लखीमपुर खीरी। कोतवाली सदर थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक दुकानदार की बाइक चोरी हो गई। नवभारत पब्लिक स्कूल के सामने स्थित भारत इलेक्ट्रॉनिक दुकान के मालिक सरताज पुत्र आलम ने थाने में तहरीर देकर मामले की जानकारी दी है।
प्राप्त सूचना के अनुसार, सरताज अपनी हीरो स्प्लेंडर बाइक (रजिस्ट्रेशन नंबर UP31BE8363) रोजाना की तरह दुकान के सामने खड़ी कर काम में व्यस्त थे। इसी दौरान रात करीब साढ़े आठ बजे कुछ अज्ञात चोर मौके का फायदा उठाकर बाइक चुरा ले गए। जब दुकानदार ने काम खत्म होने के बाद बाइक न देखकर इधर-उधर तलाश शुरू की, लेकिन बाइक का कहीं पता नहीं चल सका।
बाद में सरताज ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की, जिसमें दो युवक बाइक को चोरी करते हुए स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। पीड़ित ने इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस से जल्द से जल्द बाइक बरामद करने की मांग की है।
थाना कोतवाली सदर पुलिस ने मामले में आज 15 अप्रैल को रिपोर्ट दर्ज कर ली है और जांच अधिकारी उपनिरीक्षक डिंपल कुमार को इस प्रकरण की जांच सौंपी गई है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान कर जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
स्थानीय व्यापारियों में इस चोरी की घटना के बाद डर का माहौल है। सभी ने पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने की मांग की है।