लखीमपुर खीरी : एयरटेल द्वारा रोड के किनारे खोदे गए गड्ढे में गिरकर भैस की हुई मौत

बिजुआ खीरी। ब्लॉक बिजुआ क्षेत्र के ग्राम पंचायत बसलीपुर में शकरपुर रोड पर अर्जुन सिंह के झाले के सामने एयरटेल वालों ने क्षेत्र में 5G सुविधा देने के लिए रोड के किनारे करीब 8 फुट का गड्ढा खोदा था जिसे चार से पांच महीना हो गए जिसमे आए दिन कोई ना कोई घटना घटित होती रहती है उसी गड्ढे में शनिवार की रात गदियाना निवासी इकलाख की भैंस गिर गई, भैस को निकालने के लिए ट्रैक्टर लाया गया लेकिन घंटो भैस नही निकाल पाए तब तक क्षेत्र के तमाम लोग एकत्र हो गए और लगभग 50 लोगो ने मिलकर जैसे तैसे भैंस को बाहर निकाला गया। बाहर निकलने के कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई।

पीड़ित ने एयरटेल कंपनी के खिलाफ पुलिस चौकी मूडा में लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई*

ग्रामीणों की माने तो भैंस एक से डेढ़ महीने के अंदर बियाने बाली थी, पीड़ित इकलाख की जीविका का साधन केवल भैंस ही थी। पीड़ित ने बताया कि वो काफी गरीब है, भैंस का दूध बेचकर किसी तरह अपना व अपने परिवार का जीवन यापन करता था। आरोप है कि एयरटेल वाले की लापरवाही के कारण भैंस मर गई, परिवार का पालन पोषण कैसे होगा? पीड़ित का रो रो कर बुरा हाल हैl वही पूरे क्षेत्र में एयरटेल कंपनी वालो पर भारी रोष व्याप्त है।

पीड़ित इखलाख द्वारा पुलिस को दी तहरीर में मृतक भैस की कीमत 80000/ रुपए बताई गई है। पीड़ित ने मांग की है कि एयरटेल कंपनी की लापरवाही के चलते ही भैंस की मौत हुई है इसलिए एयरटेल कंपनी पीड़ित को मुआवजा दें। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता बलबीर सिंह बल्ली ने कहा अगर पीड़ित को मुआवजा नहीं मिला तो किसान यूनियन द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा इस मौके पर शाहिद ,मुनव्वर, प्रीतम सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कानपुर चिड़ियाघर पर मंडराया बर्ड फ्लू फैलने का खतरा कानपुर में डॉक्टरों के तबादलों में खेल की रिपोर्ट शासन को भेजी गई भारत-पाक सीजफायर के बीच कब होगा लुधियाना वेस्ट का उपचुनाव? मथुरा में 90 बांग्लादेशी गिरफ्तार MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है