लखीमपुर खीरी : दहेज उत्पीड़न के आरोप मे पति सहित आठ पर मुकदमा दर्ज

लखीमपुर खीरी। थाना निघासन क्षेत्र में एक नवविवाहिता को मादक पदार्थ देकर जान से मारने की कोशिश की पीड़िता ने परेशान होकर महिला थाना जनपद लखीमपुर खीरी में शिकायत की। महिला की शिकायत पर पति सहित आठ लोगो पर महिला थाना प्रभारी ने मुकदमा पंजीकृत किया। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

थाना भीरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत गढ़ैया के मजरा बेरिया टांडा निवासी सुलतान सिंह ने अपनी पुत्री किरण देवी का विवाह करीब दस माह पूर्व थाना निघासन क्षेत्र के ग्राम चूरा टांडा निवासी राजेश सिंह के पुत्र अजय के साथ हिन्दू रीति रिवाज से किया था।

पीड़िता किरण देवी ने तहरीर में बताया कुछ दिनों तक सब ठीक ठाक चलता रहा उसके बाद पीड़िता के पति व उनके परिजनों ने उसे प्रताड़ित करना चालू कर दिया। पीड़िता के पति अजय सिंह की भाभी की वजह से दोनों लोगो मे आए दिन विवाद होता रहता थी। जिसे लेकर घर में आए दिन अनबन होने लगी। किरण देवी ने बताया जब वह अपने पति से इस बात पर कुछ भी कहती है तो सभी परिजन मिलकर बेरहमी से मारते पीटते और अतिरिक्त दहेज मांगते कहते हैं अगर तुमको यहां रहना है तो अपने माता पिता से बोलो स्विफ्ट गाड़ी खरीद कर दे वर्ना तुम्हारे साथ हमे कोई भी संबंध नहीं रखने है।

वहीं बीते दिनों इन्ही सब बातो को लेकर विवाद हुआ तब मादक पदार्थ देकर जान से मारने की कोशिश की और कई दिनों तक बंधक बनाकर घर में रखा पीड़िता जैसे तैसे उनके चंगुल से निकलकर अपने पिता के घर पहुंची और आप बीती बताई तब पिता ने बिजुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पीड़िता का इलाज करवाया। उसके बाद पुलिस अधीक्षक खीरी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई पुलिस अधीक्षक खीरी ने पीड़िता को महिला थाना भेज कर मुकदमा पंजीकृत करवा दिया।

वही पीड़िता के पिता ने बताया दहेज में 21लाख रुपए नगद व अन्य कीमती सामान देकर हमने अपनी बेटी का विवाह रायल पैलेस भीरा से किया था,अब स्विफ्ट गाड़ी की मांग कर रहे हैं जिसे हम देने में असमर्थ हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें