लखीमपुर खीरी : नाबालिग किशोरी के साथ दुराचार के मामले में मुकदमा दर्ज, आरोपी गिरफ्तारी

सिंगाही खीरी। थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक नाबालिग किशोरी को बहला फुसला कर घर से भगा ले गया। इसके बाद धर्म परिवर्तन कर निकाह करना चाहता था जिसकी तहरीर किशोरी के भाई ने सिंगाही पुलिस को दी। मामले की गंभीरता को देखते पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

किशोरी के भाई का आरोप है कि वह मजदूरी करने के लिए कुछ दिनो के लिए बाहर चला गया था। इसका फायदा उठाकर आरोपी उसकी बहन को अकेला पाकर घर आने लगा। और उसको बहला फुसला कर भगा ले गया और चार दिनो तक अपने साथ रखकर दुराचार किया और धर्म बदलकर निकाह करने का प्रयास करने लगा।

बहन के गायब होने की खबर के बाद जब किशोरी का भाई वापस गांव आया तो मामले की जानकारी कर घटना की तहरीर सिंगाही पुलिस को दी। जिस पर तत्परता दिखाते हुए एसो ओ जितेंद्र बहादुर ने मामला दर्ज कर लिया और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर पुलिस टीमें रवाना की। जिन्होने गांव जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कानपुर चिड़ियाघर पर मंडराया बर्ड फ्लू फैलने का खतरा कानपुर में डॉक्टरों के तबादलों में खेल की रिपोर्ट शासन को भेजी गई भारत-पाक सीजफायर के बीच कब होगा लुधियाना वेस्ट का उपचुनाव? मथुरा में 90 बांग्लादेशी गिरफ्तार MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है