सिंगाही खीरी। नगर पंचायत सिंगाही में 100 दिन के अंदर हुए विकास कार्यों की चेयरमैन ने उपलब्धियां गिनाई गई। चेयरमैन के नेतृत्व में 100 दिन के अंदर ही कई कामों को सुगमता पूर्वक पूरा किया गया। नगर पंचायत कार्यालय में चेयरमैन मोहम्मद कय्यूम 100 दिन की उपलब्धियां गिनाई गईं है।
इस मौके पर चेयरमैन क़य्यूम ने बताया कि 26 मई को शपथ ग्रहण करने बाद नगर विकास का जो संकल्प लिया गया था उस संकल्प को पूरा करते हुए क़स्बे में नगर में जल निकासी के लिए तत्काल सफाई व्यवस्था, कार्यालय में बंद पड़े सीसीटीवी कैमरा का पुनः संचालन और नगर के मंदिर मस्जिद चौराहा आदि स्थानों पर आधुनिकीकरण सीसीटीवी कैमरों के संचालन, नागरिकों की समस्या के निदान के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर, नगर बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को बदलकर नई लाइट लगाने का काम, डेड बॉडी फ्रीजर की व्यवस्था, नगर पंचायत खराब वाहनों की मरम्मत के बाद उनका उपयोग में लेना, पानी की सप्लाई में बढ़ोतरी, मैरिज हाल का मरम्मत व सौंदर्य करण, वार्डों में क्रास की मरम्मत, नगर के सार्वजनिक शौचायलयों पर स्वच्छता के स्लोगन लिखना, सीवर टैंक, पानी के शुल्क में कमी, पार्क के टाइम में बढ़ोतरी मेधावी क्षात्रों को लैपटॉप वितरण कार्य शामिल है।
इसके अलावा नगर के विकास के लिए नगर में कान्हा गौशाला पीएचसी को सीएचसी बनवाने, कन्या स्कूल, सड़कों के लिए गृह राज्यमंत्री सांसद अजय कुमार मिश्र व विधायक शशांक वर्मा के सहयोग से निर्माण करवाने, एम्बुलेंस को निशुल्क वाहन उपलब्ध कराना, सभी स्कूलों में वाटर कूलर, 250 केवी के 6 ट्रांसफर एक 400 केवी मोबाइल ट्रांसफर, शव वाहन, मंदिरों के सौंदर्य करण आदि काम उपलब्धि में शामिल हैं।