लखीमपुर खीरी : आठ सूत्रीय मांगों को लेकर संग्रह अमीन संघ ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन 

धौरहरा खीरी। संग्रह अमीन संघ धौरहरा ने अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि यदि 15 दिन में उनकी आठ सूत्री मांगे न मानी गई तो वह कार्य बहिष्कार करने को विवश होंगे। तहसील अध्यक्ष सर्वेश त्रिवेदी की अगुवाई में संग्रह अमीनों ने एसडीएम धौरहरा धीरेंद्र सिंह को ज्ञापन देकर कहा कि अमीनो से वसूली से इतर काम लिया जाता है बड़े बकायेदारों से वसूली के लिए बिना अधिकारीयों के उन्हें भेज दिया जाता हैं। तहसीलदार द्वारा अमीनो को बैठक के लिए चेंबर में बुलाया जाता है जहां वसूली की समीक्षा के दौरान दो-दो घंटे अमीनों को खड़े रहना पड़ता है। अमीनों ने कहा कि तहसीलदार द्वारा उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है जबकि अन्य कर्मचारियों के साथ ऐसा नहीं किया जाता है। उन्होंने कहा कि अमीन प्रेम शुक्ला को निलंबित कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि तहसीलदार द्वारा तहसील मुख्यालय पर सुबह 5:30 बजे सवेरे बुला कर वसूली करने को कहा जाता है। उन्होंने दाताराम व पंकज कुमार का स्थायीकरण करने की मांग की। 
तहसील क्षेत्र में है अमीनों की कमी 
धौरहरा तहसील क्षेत्र में वसूली के लिए 29 अमीनों के पद सृजित है जबकि तैनाती सिर्फ 10 अमीनों की ही हैं । तैनात प्रत्येक अमीन के पास 3 – 3 क्षेत्र हैं । अमीन संघ ने एसडीएम से 15 दिन के अंदर समस्याओं का निराकरण न होने पर कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी है । ज्ञापन देते समय संग्रह अमीन सर्वेश त्रिवेदी, सलीम, दाताराम, बृजेंद्र शुक्ला, जिला अध्यक्ष बलराम सिंह, मनोज वर्मा, दिलीप वर्मा, गुंजन बाजपेई आदि मौजूद रहे। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक