
गेहूं खरीद का नियमित निरीक्षण, अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण करें अफसर : डीएम
जीरो टॉलरेंस पर हो गेहूं खरीद
पंजीकरण का कराएं व्यापक प्रचार-प्रसार, कराए फैसिलिटेशन
लखीमपुर खीरी। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने जनपद में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर चल रही गेहूं खरीद के वृहद समीक्षा की एवं संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। बैठक का संचालन के एडीएम संजय कुमार सिंह ने किया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि सभी उप जिलाधिकारी अपनी-अपनी तहसीलों के गेहूं खरीद के नोडल अधिकारी हैं। गेहूं खरीद के लिए पंजीयन कराने वाले किसानों का सत्यापन तीन दिन के भीतर संबंधित एसडीएम सुनिश्चित कराएं, ताकि किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अपना गेहूं क्रय केंद्रों में बेचने में कोई असुविधा का सामना न करना पड़े यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराया जाए।सभी एसडीएम एवं क्रय एजेंसियों के जिला प्रबंधक दैनिक खरीद का नियमित निरीक्षण, अनुश्रवण, पर्यवेक्षण करें। क्रय एजेंसियों के जिला प्रबंधक खरीद से संबंधित सभी जरूरी एवं मुकम्मल तैयारियां पूर्ण करा लें, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पंजीकरण के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए एवं किसानों को पंजीयन के लिए आवश्यकतानुसार फैसिलिटेट भी किया जाए।
जिला खरीद अधिकारी/एडीएम संजय कुमार सिंह ने वर्ष 2022-23 गेहूं खरीद के संबंध में सभी जरूरी कायदे कानून बताते हुए संबंधित अधिकारियों एवं कार्मिकों को उनके उत्तर दायित्व समझाएं। बैठक में एडीएम संजय कुमार सिंह, सहायक आयुक्त एवं निबंधक (सहकारिता) सूर्य नारायण मिश्र, डिप्टी आरएमओ डॉ लालमणि पांडेय, सभी क्रय एजेंसियों के जिला प्रबंधक मौजूद रहे।