लखीमपुर खीरी : बेसिक बुनियादी प्रशिक्षण कोर्स की समाप्ति पर दीक्षांत परेड का आयोजन

लखीमपुर खीरी : तृतीय वाहिनी मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल लखीमपुर खीरी में 191 नवआरक्षी / सामान्य के 44 सप्ताह के बेसिक बुनियादी प्रशिक्षण कोर्स की समाप्ति पर दीक्षांत परेड का आयोजन किया गया । इसके साथ ही ये जवान कठिन परिश्रम के साथ सभी परीक्षाओं को उत्तीर्ण करने के उपरान्त राष्ट्र की सेवा में समर्पित हुए। यह दीक्षांत परेड समारोह रत्न संजय, भारतीय पुलिस सेवा, महानिरीक्षक , सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल, लखनऊ के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन के अधिकारी, केन्द्रीय विद्यालय, क्षेत्रीय मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल लखीमपुर खीरी , तृतीय वाहिनी सशस्त्र सीमा बल लखीमपुर खीरी 39 वीं सशस्त्र सीमा बल वाहिनी पलिया, 70 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल लखीमपुर खीरी , 42 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बहराइच, 59 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नानपारा, 62 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल भींगा समेत सशस्त्र सीमा बल के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहें । 191 नवआरक्षियों की इस परेड का नेतृत्व नवआरक्षी शोभित कुमार के द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम में इनके इनके परिवार के सदस्यो, मीडियाकर्मियों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें । इस अवसर पर शपथ दिलाकर इन प्रशिक्षु नवआरिक्षयों को देश सेवा हेतु समर्पित किया गया । साथ ही 44 सप्ताह के बुनियादी प्रशिक्षण में विभिन्न विषयों में अव्वल रहे निम्नलिखित 6 नवआरक्षियों को मुख्य अतिथि के द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया जिनमें 1. बेस्ट फायरर – नवआरक्षी मोनू रावत, 2 . खेल – कूद प्रशिक्षण एवं शारीरिक दक्षता में सर्वश्रेष्ठ नवआरक्षी प्रशिक्षु अजय कुमार कनौजिया, 3 आंतरिक प्रशिक्षण में सर्वश्रेष्ठ नवआरक्षी कुन्दन कुमार रजक , 4. बाह्य गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ नवआरक्षी विक्की रेड्डी, 5. सर्वश्रेष्ठ ड्रिल एंव टर्न आउट में नवआरक्षी शोभित कुमार 6. सर्वश्रेश्ठ प्रशिक्षु के पुरूस्कार विजेता नवआरक्षी कुन्दन कुमार रजक रहें ।

उल्लेखनीय है कि इन प्रशिक्षुओं में आन्ध्र प्रदेश के 19 , आसाम के 45 , बिहार के 35 , महाराष्ट्र के 26 , उड़िसा के 13 राजस्थान का 01, उत्तर प्रदेश के 41 , उत्तराखण्ड के 08 , जम्मू और कश्मीर का 01 , हिमाचल प्रदेश का 01 एवं गुजरात के 01 हैं । दीक्षान्त परेड के उपरान्त इन जवानो का पदस्थापना असम , पश्चिम बंगाल , बिहार , सिक्किम , उत्तर प्रदेश राज्यों में तैनात सशस्त्र सीमा बल की विभिन्न वाहिनियों में किया जायेगा ।

दीक्षान्त परेड समारोह के उपरान्त एस ० एस ० बी ० ब्रास बैण्ड एंव पाइप बैण्ड ने मनमोहक प्रस्तुति दी । नवआरक्षियों द्वारा टैटू ड्रिल, मास पीटी, बैनेट फाइटिंग का भी प्रदर्शन किया गया । साथ ही केन्द्रीय विद्यालय लखीमपुर के बच्चों एवं सशस्त्र सीमा बल श्वान दस्ते की रोमांचक प्रस्तुति ने दर्शको को भावविभोर कर दिया। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक