लखीमपुर खीरी। दीपोत्सव कुम्हारों के लिए लाया ऑफ सीजन में नए रोजगार के अवसर

मितौली खीरी। श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को है प्राण प्रतिष्ठा का उत्साह सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में सभी जगहों पर देखा जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा इस दिन सभी देशवासियों से राम ज्योति जलाने की अपील के बाद समूचे उत्तर प्रदेश में जहां मिट्टी के दियों की मांग बढ़ गई है तो वही दीपोत्सव कुम्हारों के लिए ऑफ सीजन में रोजगार का नया अवसर भी लेकर आया है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में एक उत्सव का माहौल है।

अब राम भक्त भी इस दिन को यादगार बनाने के लिए तैयारी में जुटे हुए हैं। विभिन्न हिंदू संगठन 1 जनवरी से घरों में पूजित अक्षत व आमंत्रण पत्रक लेकर घर-घर पहुंच रहे हैं। जबकि मंदिरों में पीतल के कलश बांट रहे हैं। उधर कुम्हारों की चाक तेजी से घूमने लगी है। दीपावली के बाद यह पहली बार होगा जब प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की शाम हर घर दिए से जगमग होगा अयोध्या के साथ कुम्हारों का परिवार भी उत्सव में झूमेगा।

प्रदेश के सभी मंदिरों में दीप जलाकर भव्य उत्सव मनाने तथा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भारत के पड़ोसी देश नेपाल में भी बड़े पैमाने पर तैयारी चल रही हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल, हिंदू संगठन पूरे दम खम के साथ लगे हुए हैं। प्रत्येक कुम्हार के घरों में हजारों मिट्टी के दिए बनाकर रखे जा चुके हैं जिन्हें 19 जनवरी से घूम घूम कर दिए बेचने की योजना है। इसके अलावा दुकानों में सरसों के तेल का स्टॉक आना शुरू हो गया है।

भाजपा की ओर से सभी मंदिरों में दीप जलाकर उत्सव मनाने की तैयारियाँ बहुत ही जोर-सोर से चल रही हैं। बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देश भर में उत्साह का माहौल है।तो वही दीपोत्सव कुम्हारों के लिए ऑफसीजन में रोजगार का नया अवसर लेकर आया है। प्राण प्रतिष्ठा की संध्या पर मनाये जाने वाले दीपोत्सव के लिए बाजारों में अभी से दियों की मांग होने लगी है। ऑफसीजन में दियों की एडवांस बुकिंग आने से कुम्हारों के चाक रात दिन घूम रहे है। और भट्ठियां सुलग रही हैं।

पहली बार कुम्हारों के लिए होली से पहले दीवाली जैसा माहौल है। राम भक्तों की ओर से अयोध्या से आए पूजित अक्षत वितरण के लिए शोभा यात्रा निकाली जा रही है। गांव मोहल्ले से लेकर शहर की गलियां श्री राम लाल के जयकारों से गूंज रही है। राम भक्त 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचने का घर-घर निमंत्रण देने के साथ संध्या पर घरों को दिए जलाने का आह्वान कर रहे हैं ।

कई धार्मिक सामाजिक और हिंदू संगठनों के ओर से मिट्टी के दिए भी बाटे जा रहे हैं । मितौली क्षेत्र के राजेपुर निवासी द्वारिका प्रजाति ने बताया मौसम में नमी होने और धूप न निकलने से काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है फिलहाल हमारे पास स्टाक में अभी तक लगभग 20000 दिए हम लोगों ने बना कर तैयार कर लिए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें