लखीमपुर खीरी। जनपद लखीमपुर खीरी के ब्लॉक पसगवां की ग्राम पंचायत खखरा में जमकर भ्रष्टाचार के मामले प्रकाश में आए हैं। शिकायत करता नहीं डीएम को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। जिसके संबंध में डीएम ने परियोजना निदेशक जिला ग्राम विकास अभिकरण लखीमपुर को जांच अधिकारी नामित करते हुए 15 दिन में जांच पूर्ण करने के आदेश दिए हैं। मडिया घाट रोड नई बस्ती खखरा मैगलगंज निवासी सुशील कुमार दीक्षित ने डीएम को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि ग्राम पंचायत खखरा के प्रधान व सचिव द्वारा इंदिरा आवास उन्नयन आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत अपात्र व्यक्तियों को दो-तीन या चार बार तक आवास आवंटित किया गया है।
आरोप है कि प्रधान व सचिव की मदद से श्रीदेवी/देवी रतन, राजन उर्फ़ देवी रतन पुत्र राजकुमार, रघुवीर पुत्र सूरज प्रसाद, मुन्नी देवी पत्नी चोवर, चोवर पुत्र छेदा, कमला पत्नी राम सरवन, ठाकुर प्रसाद पुत्र नीलकंठ, सुमन पत्नी महेंद्र, विमल पत्नी मथुरा, मथुरा पुत्र दीवान, पूजा पत्नी श्रीपाल, बिंदेश्वरी पत्नी पहाड़ी, पहाड़ी पुत्र गया प्रसाद, राम भजन पुत्र छोटेलाल, हरिद्वार पुत्र इतवारी, गीता देवी पत्नी सुभाष सुभाष पुत्र बुलाकी, को वर्ष 2002 से लगाकर वर्ष 2012 तक कई बार आवास आवंटित किए गए। शिकायतकर्ता की शिकायत पर डीएम ने परियोजना निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण लखीमपुर खीरी को जांच अधिकारी नामित करते हुए शिकायतकर्ता प्रधान एवं सचिव ग्राम पंचायत को सूचित करते हुए 15 दिन में जांच पूर्ण करने का आदेश दिया है।
वर्जन —–
परियोजना अधिकारी सोमनाथ चौरसिया ने बताया कि मामला संज्ञान में है, आवश्यक कार्य के चलते बाहर जाना पड़ा जिसके लिए जांच नहीं हो पाई, जल्द ही जांच की जाएगी सभी अभिलेखों की गहनता से जांच की जाएगी।