लखीमपुर खीरी। सीएमएस डॉ आईके रामचंदानी के गैर जनपद स्थानांतरण के बाद जिला पुरुष चिकित्सालय के सीएमएस पद का कार्यभार डॉ आरके कोहली ने संभाला है। चार्ज संभालने के बाद उन्होंने गुरुवार को जिला चिकित्सालय का भ्रमण किया और वर्तमान में चल रही सेवाओं की जानकारी ली। इस दौरान उनका कर्मचारियों द्वारा पुष्प कुछ भी भेंट किया गया। उन्होंने आयुष्मान वार्ड का निरीक्षण कर भर्ती प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों को और अधिक बेहतर सेवाएं देने को कहा।
सीएमएस डॉ आरके कोली ने बताया कि उनके द्वारा चार्ज संभाले जाने के बाद जिला पुरुष चिकित्सालय के आयुष्मान वार्ड में भर्ती मरीजों से उन्होंने हाल-चाल जाना है और आवश्यकता के अनुरूप सर्जरी वाले आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों की अधिक से अधिक सर्जरी करने को भी कहा है। साथ ही इमरजेंसी सहित औषधि वितरण कक्ष सभी ओपीडी कक्ष, चाइल्ड वार्ड, लैब, एनआरसी, कोविड लैब का भ्रमण किया गया है। जहां पर उन्होंने वर्तमान सेवाओं की जानकारी ली है।
उनका प्रयास रहेगा कि शासन की मंसा के अनुरूप इन व्यवस्थाओं को और अधिक सुद्रण किया जाए। जिससे आम जनमानस को इसका लाभ मिल सके। दबाव की उपलब्धता और सभी इमरजेंसी दावों की उपलब्धता जिला चिकित्सालय में है। अगर आवश्यकता पड़ेगी तो डिमांड बनाकर अतिरिक्त व्यवस्था की जाएगी। साथ ही उन्होंने सभी डॉक्टर्स और कर्मचारियों से ससमय और मानवता सहित कर्तव्य निष्ठा के साथ अपनी ड्यूटी करने की बात भी कही है।