मितौली खीरी। कस्बे के मोहल्ला इस्लामनगर की कई गलियों में गंदगी की भरमार है। गांव में सफाई कर्मचारी की तैनाती होते हुए भी सफ़ाई नहीं करायी जाती। जिससे नालियां गंदगी से बजबजा रही हैं। इससे संक्रामक बीमारियां भी फैल रही है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
देश मे स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत गांव एवं शहरी क्षेत्रों को गंदगी से मुक्त साफ-स्वच्छ रखने के प्रति शासन द्वारा पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा है। इसके बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में बजबजाती नालियां सफाई व्यवस्था की पोल खोलती नजर आ रहीं हैं। कस्बे के मोहल्ला इस्लामनगर में कई नालियां चोक हो गयी हैं। जिससे बरसात के बिना भी नालियों का गंदा पानी सड़को पर बहने लगता है। जिससे मच्छरजनित बीमारियों से लोग ग्रसित हो रहे हैं।
कस्बे के कई घरों में लोग वायरल फीवर व मलेरिया डेंगू आदि से ग्रसित हैं। लेकिन सफाई कर्मियों की लापरवाही के कारण नालियां बजबजा उठती हैं। और गन्दे बदबूदार पानी से लोग निकलने को विवश हो रहे हैं।