लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ में एक प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टर की लापरवाही का एक मामला 6 माह बाद उजागर हुआ है। पीड़ित ने अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ की लापरवाही की शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पीड़ित रियाजुद्दीन पुत्र सहरूद्दीन अंसारी निवासी ग्राम अल्लागंज पोस्ट जलालपुर थाना गोला गोकर्णनाथ ने बताया कि वह अपनी पत्नी रेशमा बानो को क्षेत्रीय आशा बहू के कहने पर गोला में सिनेमा रोड स्थित न्यू केयर हॉस्पिटल में प्रसव के लिए ले गया था। अस्पताल के डॉक्टर ने बड़ा ऑपरेशन कर डिलीवरी करवा दी थी।
पीड़ित का आरोप है कि डॉक्टर ने ऑपरेशन के दौरान उसकी पत्नी के पेट में बैंडेज पैक छोड़ दिया जिससे कुछ समय बाद पत्नी के पेट में दर्द शुरू हो गया। उपचार के लिए पीड़ित अपनी पत्नी को जिला अस्पताल लाया। चिकित्सकों की सलाह पर अल्ट्रासाउंड करवाने के बाद पता चला कि रेशमा का जब बड़ा ऑपरेशन न्यू केयर हॉस्पिटल में किया गया था उस वक्त चिकित्सकों व हॉस्पिटल स्टाफ की लापरवाही के कारण ऑपरेशन के बाद बैंडेज पैक रेशमा के पेट में ही रह गया था जिस कारण उसे समस्या उत्पन्न होने लगी।
पति का आरोप है की न्यू केयर हॉस्पिटल के डॉक्टर व स्टाफ की लापरवाही के कारण उसे अपनी पत्नी का दोबारा ऑपरेशन करवाना पड़ा जिससे पीड़ित बहुत प्रताड़ित हुआ है। मामले से संबंधित पीड़ित ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को लिखित शिकायती पत्र देकर कार्यवाही करने की मांग की है।
मामले से संबंधित मुख्य चिकित्सा अधिकारी संतोष गुप्ता ने बताया कि किसी प्राइवेट अस्पताल में प्रसूता के ऑपरेशन के दौरान बैंडेज रख देने के मामले से संबंधित जानकारी मीडिया ग्रुप से प्राप्त हुई है। तहरीर अभी तक नहीं मिली है। प्राप्त होते ही जांच कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।