
निघासन खीरी। तिकुनियां कस्बे में अधिशासी अभियंता विक्रम गंगवार के निर्देशन में बिजली विभाग के द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान में टीम ने तिकुनियां कस्बे में विद्युत की चेकिंग के दौरान कई उपभोक्ताओं द्वारा बिजली का चोरी से इस्तेमाल करते हुए पाए गए जिसमे प्रदीप कुमार पुत्र स्वर्गीय जय प्रकाश निवासी तिकुनियां बिजली के खम्भे से डायरेक्ट केबल डाल कर ए सी चलाते हुए पाए गए, महेश कुमार शर्मा पुत्र सूरजभान शर्मा निवासी तिकुनियां मीटर के पहले कट आउट लगाकर बाईपास बनाकर बिजली का इस्तेमाल करते हुए पाए गए, संजय अग्रवाल पुत्र जय नारायण अग्रवाल निवासी तिकुनिया उपयोगकर्ता के द्वारा मीटर के पहले केबिल काटकर बाईपास बनाकर विद्युत की चोरी करते हुए पाए गए, अजय कुमार गर्ग पुत्र जय नारायण निवासी तिकुनियां ने मीटर के पहले केबिल काट कर बाईपास बनाकर विद्युत की चोरी करते हुए और चोरी की बिजली से ए सी चलाते हुए पाए गए।
उक्त सभी उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा 135 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर विधिक एवं आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।बिजली विभाग के इस चेकिंग अभियान से कस्बे में हड़कम्प मच गया, कटिया डालकर विद्युत चोरी करने वाले उपभोक्ताओं ने आनन फानन में कटिया उतारकर राहत की सांस ली।