लखीमपुर खीरी : संत बाबा सुखदेव सिंह की वाणी सुन संगत हुई निहाल

बिजुआ खीरी। पड़रिया तुला कस्बे के ठाठ नानकसर गुरुद्वारा साहिब में संत महापुरुष बाबा ईशर सिंह जी की बरसी पर हर वर्ष होने वाले सालाना समागम में महा सम्पट पाठ का शुभारंभ कराने पहुंचे पंजाब से डेरा प्रमुख संत बाबा सुखदेव सिंह ने शुभारम्भ के मौके पर आई इलाकाई संगत को अपनी वाणी से निहाल किया।

पड़रिया तुला कस्बे में ठाठ नानकसर गुरूद्वारा साहिब में संत महापुरुष बाबा ईशर सिंह जी बरसी बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है। समागम के आयोजन का शुभारंभ 21 दिन पहले से भोरा साहिब में होने वाले महा सम्पट पाठ के साथ किया जा रहा है। इस बार महासम्पट पाठ के सुभारम्भ पर मंगलवार के दिन डेरा रूमी भुच्चोंक्लां पंजाब से आये डेरा प्रमुख संत बाबा सुखदेव सिंह जी द्वारा कराया गया। जहां पर डेरा प्रमुख ने पूरे गुरुद्वारा परिसर व गुरूद्वारा साहिब में संचालित बाबा बधावा सिंह विद्याकेन्द्र का भृमण किया वहीं रात्रि में गुरुद्वारा साहिब में सजे दीवान के सम्मुख हाजरी भरते हुए अपनी वाणी से ईलाके भर से आई संगत को महापुरुषों द्वारा बताये गए सत मार्ग पर चलने व उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए संगत को निहाल किया।

गुरुद्वारा साहिब के सेवक बाबा गुरुमीत सिंह ने बताया कि इस बार 21 दिन के महासम्पट पाठ के समापन पर तीस सितम्बर से दो अक्टूबर तक तीन दिवशीय सालाना समागम का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रदेश के अलावा कई अन्य प्रांतों से रागी जत्थे,ठाडी जत्थों के साथ साथ संत बाबा हाजरी भरेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें