लखीमपुर खीरी: बाघ के हमले से किसान हुआ जख्मी, जिला अस्पताल किया गया रेफर

लखीमपुर खीरी में जंगली हिंसक जानवरों द्वारा इंसानों पर हमला करने के वारदात थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। लखीमपुर खीरी के धौरहरा में खेत पर काम कर रहे तीन युवकों पर हमला बोलने के बाद वन रेंज गोला क्षेत्र के गांव ककलापुर के निकट खेत में गन्ना छील रहे किसान पर बाघ ने हमला कर दिया। 

गंभीर अवस्था में घायल को गोला सीएचसी भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।रविवार की सुबह गोला वन रेंज कि पश्चिमी बीट क्षेत्र के गांव ककलापुर निवासी 40 वर्षीय राधेश्याम पुत्र रामौतार गांव के निकट खेत में गन्ने की छिलाई करने गए थे। गन्ने के बीच छिपे बैठे बाघ ने उन पर अचानक हमला कर दिया। खेत में मौजूद अन्य लोग शोर मचाने लगे, इस पर बाघ भाग गया। आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें गोला सीएचसी भर्ती कराया,

जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद राधेश्याम को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंचे फॉरेस्टर अजीत श्रीवास्तव, रामाश्रय गुप्ता आदि वनकर्मियों ने ड्रोन कैमरे से बाघ की लोकेशन पता करने की कवायद शुरू कर दी। रेंजर संजीव कुमार तिवारी ने बताया कि बाघ ने हमला किया है। मौके पर वन विभाग की टीम मौजूद है। बाघ की लोकेशन ट्रेस की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले